लाइव टीवी

Easy Cake Recipe : सॉफ्ट और स्पंजी केक चाहिए तो बनाएं जापानी कॉटन केक, पढ़ें पूरी रेसिपी

Updated Nov 24, 2020 | 10:49 IST

अगर आपको केक खाना पसंद है तो जैपनीज कॉटन केक जरूर ट्राई करें। वैसे इसे आसानी से घर पर भी बनाया जा सकता है। देखें इसकी रेस‍िपी।

Loading ...

जापानी कॉटन केक बहुत ही स्पंजी और टेस्टी होता है। इसे आप घर में बना कर लंच के तौर पर बच्चे को टिफिन में दें सकते है। अगर आप कहीं बाहर जा रहे हो तो इसे आप बाहर भी ले जा सकते हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, घर में आसान तरीके से जापानी कॉटन केक बनाने की रेसिपी।

जापानी कॉटन केक बनाने की सामग्री

- 100 ग्राम दूध
- 60 ग्राम बटर 
- 60 ग्राम मैदा
- 20 ग्राम कॉर्न फ्लोर
- 5 अंडे 
-1 टेबलस्पून वैनिला एसेंस
- 1/4 टेबलस्पून नमक
- 9O कास्टर शुगर

जापानी कॉटन केक बनाने की विधि

- जापानी कॉटन केक बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में गर्म पानी रखें और उसके ऊपर एक बर्तन में दूध और बटर डालकर उसे अच्छी तरह मिलाएं।
- जब बटर अच्छी तरह मिल जाए, तो एक छन्नी में मैंदा और कॉर्न फ्लोर डालकर उसे छान कर घोल में मिलाएं।
- अब दूसरे तरफ एक बर्तन में 5 अंडे के घोल को निकाल लें।
- कुछ अंडे के घोल को बनाएं गए मैदा के घोल में डालकर वैनिला लिक्विड और नमक के साथ मिला लें।
- जब घोल अच्छी तरह से मिला है बाकी बचे घोल में कास्टर चीनी डालकर उसे भी अच्छी तरह ग्राइंड करें।
- घोल अच्छी तरह मिल जाए, तो एक बर्तन में पानी डाल कर उसके ऊपर से केक मोल्ड में घोल को डालकर ओवन में 150 डिग्री टेंपरेचर पर पकने के लिए छोड़ दें।
- 30 मिनट बाद जब केक पक जाए, तो उसे ओवन से निकाल कर खाने के लिए सर्व करें।