लाइव टीवी

मूंगफली, बादाम और काजू से कैसे बनाएं मक्खन, देखें वीगन बटर की रेसिपी

Updated Mar 30, 2022 | 12:26 IST

हेल्थ कॉन्शियस होने की वजह से मक्खन नहीं खाते तो वीगन बटर ट्राई करें। यहां देखें इनको बनाने का तरीका।

Loading ...

मक्खन तो हमारे भारतीय खाने में रचा बसा है। पराठे का स्वाद को इसके बिना अधूरा ही माना जाता है। लेकिन सेहत की वजह से आप इसे नहीं खा रहे हैं तो परेशान न हों। हम आपके लिए लेकर आए हैं वीगन बटर की रेसिपी। इस वीडियो की मदद से आप घर ही टेस्टी और हेल्दी बटर स्प्रेड बनाना सीख सकते हैं। इसे अपने स्नैक टाइम का हिस्सा बनाएं और चाहें तो इसे ट्रैवल में भी साथ लेकर जा सकते हैं। अच्छी बात ये है कि इसका टेस्ट बच्चों को भी पसंद आएगा। यानी आपके डाइनिंग टेबल अब अलग अलग बॉक्स की भीड़ नहीं लगेगी। तो देर किस बात की, चलिए आज ही इसे बनाते हैं।