लाइव टीवी

Anganwadi Karnataka Recruitment 2022: आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए 96 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास के लिए आवेदन का मौका

Updated Feb 12, 2022 | 23:40 IST

Anganwadi Karnataka Recruitment: महिला एवं बाल विकास विभाग कर्नाटक ने आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सहायिका के पदों के लिए भर्ती निकाली है। ऐसे में इच्‍छुक आवेदक आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते हैं।

Loading ...
Anganwadi Karnataka Recruitment
मुख्य बातें
  • 3 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
  • आधिकारिक वेबसाइट के जरिए करें अप्‍लाई
  • 18 से 40 साल तक की आयु सीमा वाले कर सकते हैं आवेदन

Anganwadi Karnataka Recruitment: महिला एवं बाल विकास विभाग कर्नाटक में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भर्ती निकाली है। इसके जरिए आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं आंगनबाडी सहायिका के 96 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इस सिलसिले में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। आंगनबाड़ी कर्नाटक भर्ती 2022 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी डब्लूसीडी कर्नाटक के ऑफिशल वेबसाइट anganwadirecruit.kar.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 3 मार्च 2022 तक है। 

आंगनबाड़ी के लिए निकाली गई भर्ती के तहत 9वीं और 10वीं पास वाले उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के लिए 18 से  40 साल तक की आयु सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा सरकारी मानकों के तहत चुनिंदा श्रेणियों के आवेदकों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। 

कैसे करें अप्‍लाई 

  • डब्ल्यूसीडी कर्नाटक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • डब्ल्यूसीडी दक्षिण कर्नाटक भर्ती 2022 खोजें।
  • उस पर क्लिक करें और पूरी अधिसूचना को अच्छी तरह से पढ़ें।
  • फिर उसी वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • सभी विवरण के साथ फॉर्म भरें और अंतिम तिथि से पहले जमा करें।

  • सैलरी 

महिला एवं बाल विकास विभाग कर्नाटक के अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों का चयन होगा उन महिला अभ्यर्थियों को 5000 से 10,000 रुपया प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया 
आंगनबाड़ी कर्नाटक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। आंगनबाड़ी कर्नाटक वैकेंसी सिलेक्शन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय अधिसूचना की जांच करें।