लाइव टीवी

IBPS Clerk 2020: आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क के 1557 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Updated Sep 02, 2020 | 14:17 IST

IBPS क्लर्क 2020 नोटिफिकेशन 1557 पदों के लिए जारी की गई। उम्मीदवार 23 सितबंर से पहले ibps.in के जरिए से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों से जुड़ी अहम जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

Loading ...
आईबीपीएस ने निकाली क्लर्क के 1557 पदों पर भर्तियां

इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने IBPS क्लर्क 2020 अधिसूचना जारी की है। आईबीपीएस ने क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वें आईबीपीएस की ऑफिशियल साइट ibps.in पर जा सकते हैं। क्लर्क के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 सितबंर 2020 तक है। आईबीपीएस के तहत देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के 1557 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं यहां हम आपको इस नौकरी से जुड़ी अहम जानकारी यहां बता रहे हैं।

IBPS Clerk 2020 नोटिफिकेशन: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 2 सितंबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि- 23 सितंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें- 17 नवंबर 2020
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन- 23 नवंबर से 28 नवंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें-(प्रारंभिक)-  18 नवंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा-(प्रारंभिक)- 5,12,13 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा के परिणाम (प्रारंभिक)- 31 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें(मेन्स)- 12 दिसंबर 2020
ऑनलाइन परीक्षा-(मेन्स)- 24 जनवरी 2020
प्रोविजनल अलॉटमेंट- 1 अप्रैल 2020
 
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास ऑनलाइन के पास रजिस्ट्रेशन करते समय ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत को दर्शाने वाला वैध डिग्री प्रमाणपत्र/मार्कशीट होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनकी आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी यानी उम्मीदवार का जन्म 02.09.1992 से पहले और 01.09.2000 के बाद नहीं होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन फीस
SC/ST/PWBD/EXSM वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 175  रुपये और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये देने होंगे। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा। अधिक संबंधिक डिटेल के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं।

आईबीपीएस के इन पदों के लिए आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑईबीपीएस की ऑफिशियल साइट www.ibps.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद होमपेज पर दिए गए 'CRP Clerks' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको lick here to apply online for CRP- clerks(CRP-Clerks-X)लिंक पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद  'click here for new Registration पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें।
  5. इसके बाद प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  6. अब इन सभी डिटेल को भरने के बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।