लाइव टीवी

ICSIL Recruitment 2021: दिल्ली में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) की नौकरी, 10+2 कर सकते हैं आवेदन

Updated Sep 13, 2021 | 19:35 IST

ICSIL Recruitment 2021: Intelligent Communication Systems India Ltd. (ICSIL), Delhi ने डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पद खाली हैं। आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है, जबकि अंतिम तिथि 16 सितंबर है।

Loading ...
ICSIL Recruitment 2021: डीईओ के पदों पर 10+2 की जरूरत (i-stock)
मुख्य बातें
  • ICSIL ने दिल्ली में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
  • आवेदन प्रक्रिया 13 सितंबर से शुरू हो गई है, जबकि अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
  • 10+2 उम्मीदवार icsil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ICSIL Recruitment 2021: Intelligent Communication Systems India Ltd. (ICSIL), Delhi ने डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन मंगाए हैं। आवेदन प्रक्रिया इन पदों के लिए शुरू हो गई है जबकि आवेदन की अंतिम ​तारीख 16 सितंबर, 2021 है।

ICSIL Recruitment 2021 Eligibility - शैक्षणिक योग्यता

ICSIL Recruitment 2021 के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10+2 पास होना जरूरी है।

ICSIL Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार icsil.in पर जाएं।
  2. Careers पर क्लिक करें।
  3. फिर Data Entry Operators वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. नोटिफिकेशन खुल जाएगा, हालांकि यह पीडीएफ फॉर्म में नहीं होगा, लेकिन इसी पेज पर आपको Apply Online Job Id 376 नाम का लिंक दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से आप आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

ICSIL Recruitment 2021 How to Apply for DEO - आवेदन ऐसे करें

इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे, जिसके लिए उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट icsil.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है।

Direct Link for Apply Link

नोट: आधिकारिक पेज पर शुल्क, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा और वेतनमान की जानकारी अभी अपडेट नहीं है। इन पदों पर नियुक्ति​ अनुबंध के आधार पर होगी।