लाइव टीवी

UGC Recruitment 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग - यूजीसी की विज्ञप्ति जारी, निदेशक के लिए आवेदन आमंत्रित

Updated Sep 13, 2021 | 18:02 IST

UGC Recruitment 2021: University Grants Commission (UGC) ने डायरेक्टर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन (15 अक्टूबर) करने के बाद ऑफलाइन मोड (26 अक्टूबर) से आवेदन करना होगा।

Loading ...
UGC Recruitment 2021: निदेशक के लिए विज्ञप्ति जारी (i-stock)
मुख्य बातें
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर डायरेक्टर के पदों पर आवेदन मंगाए हैं।
  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑफलाइन मोड से आवेदन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर जबकि आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है।

UGC Recruitment 2021: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (आईयूसी-टीई, बीएचयू), वाराणसी के लिए निदेशक के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि ऑनलाइन आवेदन के बाद ऑफलाइन मोड से आवेदन पत्र को 26 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित पते पर भेजना होगा।

UGC Recruitment 2021 Notification - नोटिफिकेशन ऐसे देखें

  1. उम्मीदवार ugc.ac.in पर जाएं
  2. यहां होमपेज पर Jobs पर क्लिक करें।
  3. फिर Jobs Id: 13092021 के नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  4. नोटिफिकेशन खुल जाएगा।

UGC Recruitment 2021 How to Apply - आवेदन ऐसे करें

उम्मीदवार सबसे पहले ugc.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। या आप सीधे इस लिंक Apply Online से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें उसके साथ मांगे गए दस्तावेजों की प्रतियां संलग्न करें और नीचे पते पर भेज दें।

आवेदन पत्र इस पते पर भेजें

ज्वॉइंट सेक्रेटरी (इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर), यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली– 110 002

ध्यान रहे, ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर तक व ऑनलाइन आवेदन पत्र निर्धारित पते पर पहुंचने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2021 है। अधूरा आवेदन और/या निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन पत्र नहीं होने पर उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए नियत तिथि का ध्यान रखें।

लेटेस्ट सरकारी नौकरी 2021 के साथ साथ नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, आंसर-की, रिजल्ट की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग पर आइये - Sarkari Naukri Live