Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए केंद्र और राज्य सरकार के कई विभागों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें 8वीं, 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए खास मौका है। भारतीय रेलवे के वेस्टर्न जोन में 10वीं पास के लिए बिना लिखित परीक्षा के उम्मीदवारों का चयन होगा।
रेलवे में इन पदों पर वैकेंसी: रेलवे के वेस्टर्न जोन ने कुल 177 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें सीएमपी-जीडीएमो, रेनल रिप्लेसमेंट, हीमोडायलिसिस टेक्नीशियन, हाउस कीपिंग असिस्टेंट जैसे पद शामिल है।
रेलवे के इन वैकेंसियों के लिए बिना लिखित परीक्षा के इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए 24 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 26 मई तक इंटरव्यू होगा।
पशुपालन निगम में 1343 पदों पर निकाली वैकेंसी: भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनल) ने कुल 1343 रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें से 97 पद स्किल सेंटर इंचार्ज के, 188 पद स्किल डेवलपमेंट ऑफिसर के, 959 पद स्किल एडमिशन कंसल्टेंट के, एक पद वेटरिनरी एडवांसमेंट सेंटर ऑपरेटर और 99 पद ऑफिस असिस्टेंट के हैं।
नोटीफिकेशन के अनुसार इन सभी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 मई होगी। इन वैकेंसी के लिए 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते हैं। आवेदक अलग अलग पदों के लिए योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं।
ईस्ट कोस्ट रेलवे में आवेदन का आज आखिरी दिन: ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 561 ज्यादा पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सबसे रोचक बात यह है कि आवेदकों को बगैर किसी परीक्षा के आयोजन के ये नौकरी दी जाएगी। पद के लिए 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर और विशेष विषयों के साथ स्नातक(ग्रेजुएट) लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख आज 22 मई 2020 है। आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क देय नहीं है।
CPCB: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कई पदों पर 48 भर्तियां निकाली हैं। इसमें साइंटिस्ट-बी, सीनियर टेक्नीशियन, जूनियर टेक्नीशियन, जनियर साइंटिस्ट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मई, 2020 से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मई, 2020 है। ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं।
कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमिशन ने 1279 पदों पर वैकेंसी: कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने 1279 पदों के लिए नियुक्तियां निकाली हैं। यहां जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (RPC) के लिए 1080 पद और जूनियर असिस्टेंट/सेकंड डिविजन असिस्टेंट (HK) के लिए 199 पद हैं। पहले इसके आवेदन की अंतिम तिथि 9 अप्रैल थी, जिसे अब बढ़ाकर 1 जून, 2020 कर दिया गया है। इसमें 21400 से 42000 रुपये तक प्रति माह सैलरी दी जाएगी।