- टेलीकॉम में कोर्स पूरा करने के बाद मिलता है कई करियर ऑप्शन।
- कोर्स के बाद युवा डिफेंस और रिसर्च जैसे फील्ड में भी जा सकते हैं।
- प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों में मिलता है बेहतर करियर बनाने का मौका।
Career in Telecom: मोबाइल व इंटरनेट जैसे हाईटेक कम्युनिकेशन अब लोंगों की पहली जरूरत बन गए है। आज हर हाथ में मोबाइल देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि यह सेक्टर कितना व्यापक है। माना जा रहा है कि जल्द ही भारत में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या एक अरब से ज्यादा हो जाएगी। टेलीकॉम सेक्टर जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है, उसी तेजी से यहां पर जॉब के ऑप्शन मिल रहे हैं। यहां पर युवाओं को अपना करियर हाई लेवल तक ले जाने के कई मौके मिल रहे हैं। अगर आप भी टेलीकॉम सेक्टर में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो यहा पर आपको इससे संबंधित कोर्स और करियर ऑप्शन की पूरी जानकारी मिलेगी।
शैक्षिक योग्यता व कोर्स
टेलीकॉम से जुड़ा कोर्स करने के लिए पीसीएम ग्रुप से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके बाद ही टेलीकॉम में बीटेक एवं बीई कोर्स कर सकते हैं। वहीं अगर आप इस फील्ड में एमबीए करना चाहते हैं तो आपको साइंस या इंजीनियरिंग में ग्रेजेएुट होना होगा। इस फील्ड में छात्र डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिकस एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, बीई या बीटेक इन टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, एमबीए इन टेलीकम्युनिकेशन जैसे कोर्स कर सकते हैं। कोर्स के दौरान छात्रों को एनालॉग और डिजिटल कम्युनिकेशन, नेटवर्किंग, ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, मल्टीमीडिया एवं डाटा कम्युनिकेशन, मॉड्यूलेशन टेक्निक्स आदि के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।
डिफेंस सेक्टर
कोर्स पूरा करने के बाद छात्र टेलीकम्युनिकेशन कंपनियों के अलावा डिफेंस सेक्टर में भी अपना करियर बना सकते हैं। आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, स्टेट फोर्स आदि में समय-समय पर टेलीकॉम स्पेशलिस्ट के लिए भर्ती निकलती रहती है। सरकारी सेक्टर के जॉब को काफी अच्छा माना जाता है।
रिसर्च विंग
अगर आप देश के निर्माण में योगदान करना चाहते हैं तो कोर्स पूरा करने के बाद इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी, डिफेंस रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसी नामचीन संस्थाओं के साथ जुड़कर रिसर्च असिस्टेंट, रिसर्च एसोसिएट और साइंटिस्ट आदि के रूप में कार्य कर सकते हैं।
टेलीकॉम कंपनियां
मोबाइल कंपनियों के बीच आज जिस तरह से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है, उससे युवाओं को अच्छी जॉब हासिल करने के खूब मौके मिल रहे हैं। कंपनियां योग्य व्यक्तियों को आकर्षक पैकेज पर ले रही हैं। टेलीकॉम से जुडा कोर्स करने के बाद इन मोबाइल कंपनियों में आप जूनियर इंजीनियर से करियर शुरू करके प्रोजेक्ट मैनेजर, सिस्टम इंजीनियर और ऑपरेशन हेड पोस्ट तक पहुंच सकते हैं।