लाइव टीवी

UPPSC Recruitment 2021: यूपी में RO/ARO के 337 पदों पर भर्ती, एक अप्रैल तक करें आवेदन

Updated Mar 13, 2021 | 11:41 IST

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 337 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

Loading ...
UPPSC Recruitment 2021
मुख्य बातें
  • समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के 337 पदों पर भर्ती
  • इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है
  • इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2021 है

UPPSC RO/ARO Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) समीक्षा अधिकारी (RO- Samiksha Adhikari) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO- Sahayak Samiksha Adhikari) के 337 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 05 मार्च 2021 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 01 अप्रैल जबकि आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 05 अप्रैल है। 

इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) के इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी और इंग्लिश  टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा (Age Limit for UP RO/ARO Recruitment)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। 

आवेदन शुल्‍क (Application fee for UPSSC Samiksha Adhikari)
सामान्य यानी जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित है। 

शैक्षिक योग्‍यता (Educational Qualification for RO/ARO Post in UP )
उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (सामान्य/विशेष चयन) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री होना चाहिए। 

वेतनमान- 44900-142400 लेवल-7 से 47600-151100 लेवल-8 तक 

ऑफ‍िशियल वेबसाइट: http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html
नोटिफ‍िकेशन देखने के लिए क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/View_Advertisement.aspx?ID=305&flag=H
आवेदन के लिए क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx