लाइव टीवी

UPSESSB TGT-PGT Recruitment 2021: यूपी में शिक्षकों के 15198 पदों पर भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया शुरू 

Updated Mar 17, 2021 | 09:39 IST

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Loading ...
UPSESSB Jobs

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी और पीजीटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। विज्ञापन के अनुसार, टीजीटी के 12603 और पीजीटी के 2595 पदों पर भर्ती होनी है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू हुई है। ऑनलाइन तरीके से आवेदन करने के अंतिम तिथि 11 अप्रैल निर्धारित की गई है जबकि ऑनलाइन शुल्‍क जमा करने की तिथि 13 अप्रैल है। ऑनलाइन आवेदन भाग 2 सबमिट करने के लिए 15 अप्रैल अंतिम तिथि निर्धारित है। इससे पहले, यूपी शिक्षक अधिसूचना 29 नवंबर 2020 को प्रकाशित हुई थी और कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी। 

शैक्षिक योग्‍यता
टीजीटी के लिए प्रासंगिक विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड या समकक्ष होना अनिवार्य है जबकि पीजीटी - पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। वहीं आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमें 500 में से नंबर दिए जाएंगे। 

UPSESSB TGT PGT वेतन
टीजीटी - 44900-142400 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे - 4600
पीजीटी - 47600-151100 रुपये, पे लेवल 8, ग्रेड पे -4800

UPSESSB TGT PGT महत्वपूर्ण तारीखें
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख - 16 मार्च 2021
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 11 अप्रैल 2021
शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख - 13 अप्रैल 2021
आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारिख - 15 अप्रैल 2021

अधिकारिक वेबसाइट: http://www.upsessb.org/
आवेदन के लिए क्लिक करें: https://pariksha.up.nic.in/Agencies.aspx?uTVe3S4xVOs1PaOekpDaJg==