लाइव टीवी

August Hindu calendar : राखी, जन्‍माष्‍टमी और गणेश चतुर्थी समेत ये हैं अगस्‍त के प्रमुख व्रत त्‍योहार

Updated Jul 27, 2020 | 17:00 IST

August Hindu Vrat Tyohar Calendar 2020 : अगस्‍त महीने में ह‍िंदू कलैंडर के कई पर्व मनाए जाएंगे। मास की शुरुआत प्रदोष व्रत और राखी से होगी। जन्‍माष्‍टमी और गणेश चतुर्थी भी अगस्‍त में ही आ रहे हैं।

Loading ...
अगस्‍त महीने के व्रत त्‍योहार 2020, August Hindu Vrat Tyohar Calendar 2020
मुख्य बातें
  • अगस्‍त महीने में कई प्रमुख व्रत व त्‍योहार आ रहे हैं
  • 3 अगस्‍त को राखी या रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा
  • जन्‍माष्‍टमी यानी श्री कृष्‍ण का जन्‍म द‍िवस 12 अगस्‍त को आएगा

ह‍िंदू कलैंडर के अनुसार, साल 2020 में अगस्‍त महीने में कई महत्‍वपूर्ण पर्व आ रहे हैं। अगस्‍त महीने की शुरुआत श‍िवजी को समर्प‍ित प्रदोष व्रत से होगी। इस द‍िन शन‍िवार है। वहीं 3 अगस्‍त यानी सोमवार को रक्षा बंधन का त्‍योहार मनाया जाएगा। श्री कृष्‍ण का जन्‍म द‍िवस यानी जन्‍माष्‍टमी का त्‍योहार 12 अगस्‍त को बुधवार वाले द‍िन आएगा। वहीं गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्‍त, द‍िन शन‍िवार को मनाया जाएगा। 

August Hindu Vrat Tyohar Calendar 2020

तारीख द‍िन व्रत/त्‍योहार
1 अगस्‍त शन‍िवार प्रदोष व्रत
3 अगस्‍त सोमवार रक्षा बंधन, श्रावण पूर्ण‍िमा व्रत 
6 अगस्‍त गुरुवार कजरी तीज 
7 अगस्‍त शुक्रवार संकष्‍टी चतुर्थी 
12 अगस्‍त बुधवार जन्‍माष्टमी 
15 अगस्‍त शनिवार अजा एकादशी 
16 अगस्‍त रव‍िवार  प्रदोष व्रत (कृष्‍ण पक्ष), स‍िंह संक्रांत‍ि
17 अगस्‍त सोमवार मास‍िक शिवरात्र‍ि
19 अगस्‍त बुधवार भाद्रपद अमावस्‍या 
21 अगस्‍त शुक्रवार  हरताल‍िका तीज 
22 अगस्‍त शनिवार गणेश चतुर्थी
29 अगस्‍त शन‍िवार पार्श्‍व एकादशी 
30 अगस्‍त रव‍िवार प्रदोष व्रत (शुक्‍ल पक्ष)
31 अगस्‍त सोमवार ओणम

अगस्‍त में आएंगे ये एकादशी व्रत 
अगस्‍त के महीने में एकादशी के दो व्रत आएंगे। 15 अगस्‍त को शनिवार के द‍िन अजा एकादशी मनाई जाएगी। वहीं 29 अगस्‍त को शन‍िवार के द‍िन ही पार्श्‍व एकादशी का व्रत भी आएगा। 

अगस्‍त में दो तीज भी 
अगस्‍त महीने में दो तीज भी आ रही हैं। 6 अगस्‍त यानी गुरुवार कजरी तीज का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्‍त को शुक्रवार के द‍िन हरताल‍िका तीज का पर्व आएगा। 

कृष्‍ण जन्‍म और गणेश चतुर्थी की धूम 
12 अगस्‍त को बुधवार के द‍िन जन्‍माष्टमी का त्‍योहार मनाया जाएगा। माना जाता है क‍ि श्री कृष्‍ण इसी द‍िन ही धरती पर अवतर‍ित हुए थे। वहीं गणेश चतुर्थी का पर्व 22 अगस्‍त को शन‍िवार के द‍िन आएगा। हालांक‍ि इस साल कोरोना की वजह से इन पर्वों की धूम घरों तक ही सीमित रहेगी। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल