लाइव टीवी

सोमवार स्पेशल भजन : शिव शंकर भोले कैलाशी

Updated Feb 18, 2019 | 08:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Top Lord Shiv Bhajan: शिव सबसे सरल और सादगी वाले भगवान माने जो हैं। भोले को उनके भजन से भी आसानी से रिझाया जा सकता है। आईए आज भगवान शिव के भजन का पाठ करें।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Bhagwan Shiv Popular Bhajan

Bhajan of Lord Shiva: शिव सबसे सरल और सादगी वाले भगवान माने जो हैं। शिव जितने शक्तिशाली हैं उतने ही वह भोले दिल वाले भी हैं। यही कारण है कि उनका नाम भोले भी है। भोले को उनके भजन से भी आसानी से रिझाया जा सकता है।

भगवान शिव को अड़भंगी कहा जाता है क्योंकि वह नियम,कायदे और ताम-झाम जैसी दिखावटी चीजों से दूर, सादगी पसंद हैं। उनके भक्त भी उनकी ही तरह सादगी वाले होने चाहिए। मन, दिल और दिमाग से सरल लोगों की भक्ति भगवान शिव को तुरंत स्वीकार्य होती है। भगवान शिव की आरती और भजन करने मात्र से आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। आईए आज भगवान शिव के भजन का पाठ करें।

Also read: नवरात्र पर मराठी में भजन, गानों और आरती से करें मां दुर्गा की पूजा
 

शिव शंकर भोले कैलाशी
तेरे दरश को अखिया हैं प्यासी
शिव शंकर भोले कैलाशी।।

तेरी जटा बिच गंगा धारा,
माथे पर सोहे चंदा प्यार,
प्रभु तू सब जग से है न्यारा,
मेरे भोलेनाथ घट-घट वासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
तेरे दरश को अखियां हैं प्यासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी।।
 


Also read: ऐसा मंदिर जहां होती है भगवान शिव के अंगूठे की पूजा, 3 बार बदल जाता है शिवलिंग का रंग
 

देवों के दव महादेव हो तुम,
सकी नैया के खेवनहार हो तुम,
हो सबसे बड़े प्रभुदानी तुम,
दुनिया तेरे चरणों की दासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
तेरे दरस को अखियां हैं प्यासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी।।

एक बार दर्शन दे जाना,
ये मन है मेरा प्रभु दीवाना
कोई करना नहीं बहाना तुम,
मेरे दीनदयाला अविनाशी,
शिव शंकर भोलें कैलाशी,
तेरे दरश को अखियां हैं प्यासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी।।

मैं दरश दीवानी तेरी हूं,
संकट ने प्रभु जी घेरी हूं,
ढूंढा रामेश्वर और काशी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
तेरे दरश को अखियां हैं प्यासी
शिव शंकर भोले कैलाशी।।

प्रभु तेरे लिए कांवड़ लाई हूं,
चल हरिद्वार से आई हूं,
प्रभु तेरी आस लगाई है,
तेरा रुकम भी दर्शन अभिलाषी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
तेर दरश को अखियां है प्यासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी,
तेरे दरश को अखियां है प्यासी,
शिव शंकर भोले कैलाशी।।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल