लाइव टीवी

Ganpati Aarti : लता मंगेशकर की आवाज में सुनें गणेश जी की आरती 'सुख करता दुख हरता', बन जाएगा दिन

Updated Apr 17, 2019 | 07:41 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Ganpati Aarti Sukhkarta Dukhharta: यदि आपने अपने घर पर गणेश जी की स्‍थापना कर रखी है तो आपको उनकी पूजा नियमित करनी चाहिये। यही नहीं गणेश जी की आरती भी जरूर करनी चाहिये। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Ganpati ji ki aarti

Lata Mangeshkar Devotional Songs: गणेश जी हिंदू धर्म में सबसे पहले पूजे जाते हैं। वह सभी देवताओं में सबसे लोकप्रिय हैं। भक्‍त इन्‍हें गणपति और विनायक के नाम से भी पुकारते हैं। गणेश जी भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र हैं। भगवान गणेश की पूजा करने से दिमाग तेज बनता है, समृद्धि आती है और शुभता बढ़ती है। भगवान गणेश हर काम को निर्विध्न सफल करते हैं। आज बुधवार को गणेश जी की पूजा का दिन है। ऐसे में उनकी पूजा करें और अपने घर में उनके भजन बजाएं। 

 यदि आपने अपने घर पर गणेश जी की स्‍थापना कर रखी है तो आपको उनकी पूजा नियमित करनी चाहिये। ऐसे में आपको उनके स्तोत्र का पाठ करना चाहिये। यही नहीं गणेश जी की आरती भी उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिये काफी जरूरी मानी जाती है। इससे वह तुरंत खुश हो कर पूजा का फल दे देते हैं। तो आइये सुनते हैं लता मंगेशकर की आवाज में यह प्‍यारी सी गणेश जी की आरती.... 

श्री गणेश जी की आरती 'सुख करता दुख हरता'

सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची
नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची
सर्वांगी सुन्दर उटी शेंदु राची
कंठी झलके माल मुकताफळांची

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

रत्नखचित फरा तुझ गौरीकुमरा
चंदनाची उटी कुमकुम केशरा
हीरे जडित मुकुट शोभतो बरा
रुन्झुनती नूपुरे चरनी घागरिया

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

लम्बोदर पीताम्बर फनिवर वंदना
सरल सोंड वक्रतुंडा त्रिनयना
दास रामाचा वाट पाहे सदना
संकटी पावावे निर्वाणी रक्षावे सुरवर वंदना

जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति
दर्शनमात्रे मनःकमाना पूर्ति
जय देव जय देव

शेंदुर लाल चढायो अच्छा गजमुख को
दोन्दिल लाल बिराजे सूत गौरिहर को
हाथ लिए गुड लड्डू साई सुरवर को
महिमा कहे ना जाय लागत हूँ पद को

जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव

अष्ट सिधि दासी संकट को बैरी
विघन विनाशन मंगल मूरत अधिकारी
कोटि सूरज प्रकाश ऐसे छबी तेरी
गंडस्थल मद्मस्तक झूल शशि बहरी

जय जय जय जय जय
जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव

भावभगत से कोई शरणागत आवे
संतति संपत्ति सबही भरपूर पावे
ऐसे तुम महाराज मोको अति भावे
गोसावीनंदन निशिदिन गुण गावे

जय जय जी गणराज विद्यासुखदाता
धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मत रमता
जय देव जय देव​

बुधवार को गणेश जी की इस आरती से आप उनकी महिमा का गुणगान कर सकते हैं। यदि आपको यह आरती पसंद आई है तो इसे बप्‍पा के भक्‍तों को शेयर करना ना भूलें। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल