लाइव टीवी

खुद का घर बनाने में आ रही है परेशानी या विवाह में हो रही है देरी, तो मंगल को इन 7 उपायों से बनाएं मजबूत

Updated Jun 25, 2019 | 07:51 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Mangal grah ke upay : मंगल का बुरा प्रभाव भी कम दुखदाई नहीं होता। मंगल का प्रकोप जातक को इतना गुस्सैल बना देता है कि वह स्वयं ही अपना दुश्मन बन बैठता है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Mangal grah ke upay

मंगल का प्रकोप शनि के प्रकोप से कम नहीं होता बस अंतर इतना होता है कि शनि का प्रकोप अपने आप मिलता जाता है, लेकिन मंगल जातक को स्वयं ही इतना क्रोधित करता है कि उससे न केवल उसके आपसी रिश्ते, मित्र या सहयोगी दूर होते जाते हैं बल्कि वह खुद का भी दुश्मन बनता जाता है।

मंगल अपने दुष्प्रभाव से जातक के दुश्मन बनवाता है, बुरी लतों की ओर धकेलता है, जिद्दी भी बनाता है साथ ही ये अपनों से दूरी बनवाने का काम करता है। अगर आपके आसपास भी कोई ऐसा नजर आता है जो मंगल के प्रकोप से ग्रसित है तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जो उसके लिए बहुत फायदेमंद होंगे।

मंगल के प्रकोप से बचने के लिए मंगलवार को करें ये उपाय

  • जिस पर भी मंगल भारी है उसे नारियल पानी जरूर पीना चाहिए। इससे मंगल शांत होगा और उनके अंदर का क्रोध भी।
  • मंगवाल के दिन हनुमान मंदिर में जा कर बजरंगबली को तेल और सिंदूर मिलकर चढ़ाए और उसी से अपने आप का तिलक भी करें।
  • बूंदी के लड्डू अपने हाथों से बनाएं और उसमें चार लौंग डाल कर बजरंगबली के चरणों में मंगलवार के दिन चढ़ाएं।
  • पान के पत्ते पर कत्था लगाएं और इसे मंगलवार के दिन बजरंगबली को चढ़ाएं।
  • हर दिन हनुमान चालिसा और बजरंगबाण का पाठ करें।
  • सरसों के तेल में नील मिला लें और इसके बाद इसका दीया बजरंगबली को दिखाएं।
  • मंगलवार को व्रत करें और गुड़ और चने का दान जरूर करें।

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल