लाइव टीवी

पूजा में जमीन पर रखी ये चीजें तो नहीं मिलेगा पुण्‍य फल

Updated Jan 02, 2018 | 23:45 IST | Medha Chawla

पूजा तो हम सभी मन से करते हैं लेकिन अज्ञानतावश कई गलतियां भी कर जाते हैं। यहां जानें ऐसे ही पूजा के नियम -

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspRepresentative Image
Puja Niyam

नई द‍िल्‍ली: भगवान श‍िव हों या उनके अंश हनुमान या फिर गणपति - हम सभी अपने इष्‍ट की पूजा मन से करते हैं। लेकिन कई बार जानकारी न होने पर कुछ कमियां भी पूजा में रह जाती हैं जिसके चलते हमें पूजन का पूरा फल नहीं मिल पाता। 

व्रत-त्‍योहर में हम सभी दिल से पूजन करते हैं और जहां तक हो सके - व‍िध‍ि में कोई चूक नहीं करते। लेकिन अज्ञानतावश पूजा के दौरान कुछ चीजों को हम जमीन पर रख देते हैं जिससे पूजा का पुण्‍य हमें नहीं मिल पाता है। 

Also Read: ये रहा 2018 का पूरा कैलेंडर, जान‍िए कब है कौन सा व्रत और त्‍योहार 

पूजा में जमीन पर किन चीजों का जमीन पर रखना न‍िषेध माना गया है, इसका उल्‍लेख ब्रह्मवैवर्तपुराण वैष्णव पुराण में क‍िया गया है। यहां जानिए ब्रह्मवैवर्तपुराण के अनुसार किसी भी पूजन में कौन-कौन सी चीजें सीधे जमीन पर नहीं रखनी चाहिए…

- दीपक को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। दीपक के नीचे थोड़े से चावल रखने चाहिए या लकड़ी के बाजोट पर दीपक रखना चाहिए।

- पूजा में सुपारी को सिक्के के ऊपर रखना चाहिए। इसे भी कभी जमीन पर नहीं रखना चाहिए। 

Also Read: 5 गुरुवार करें साईं बाबा का ये उपाय, मिलेगा अच्‍छी संतान का वरदान

- शालिग्राम को भी जमीन पर न रखें। बल्‍क‍ि इसे साफ रेशमी कपड़े पर रखना चाहिए।

- यदि आप पूजा में कोई मणि या रत्न रखना चाहते इसे भी किसी साफ कपड़े पर ही रखें। 

Read: श‍िव जी को मिला था ये श्राप, इसलिए पूजा में नहीं चढ़ाई जाती तुलसी

- देवी-देवताओं की मूर्तियां भी कभी फर्श पर नहीं रखी जाती हैं। लकड़ी या सोने-चांदी के सिंहासन या बाजोट पर थोड़े से चावल रखकर उसके ऊपर देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करनी चाहिए।

Read: शुभ कार्यों में जरूर रखे जाते हैं आम के पत्‍ते, जानें कैसे दिलाते हैं हनुमान की कृपा

- देवी-देवताओं के वस्त्र और आभूषण- जमीन पर वस्त्र रखने से वो गंदे हो जाते है। भगवान को हमेशा पवित्र वस्त्र ही अर्पित करने चाहिए इसलिए वस्त्र और आभूषण को भी जमीन पर नहीं रखा जाता है। 

- जनेऊ को साफ कपड़े पर रखना चाहिए, क्योंकि इसे देवताओं को मुख्य रूप से अर्पित क‍िया जाता है। 

Read: मां लक्ष्‍मी का ऐसे 5 घरों में कभी नहीं होता वास, भूल कर भी ना करें ये काम

- शंख को लकड़ी के फट्टे पर या साफ कपड़े पर रखा जाता है। 

धर्म व अन्‍य विषयों की Hindi News के लिए आएं Times Now Hindi पर। हर अपडेट के लिए जुड़ें हमारे FACEBOOK पेज के साथ। 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल