लाइव टीवी

Holi 2020: आज है रंगों का त्‍योहार, पूरे साल की खुश‍ियों के ल‍िए राश‍ि के अनुसार खेलें गुलाल

Updated Mar 10, 2020 | 10:04 IST

Holi Ke Upay Totke, Rashi anusar khelein rang : होली खुश‍ियों का त्‍योहार है। इनको साल भर बरकरार रखने के लिए राशि के अनुसार खेलें गुलाल

Loading ...
Holi 2020: रंगों का हमारी राश‍ि पर व‍िशेष प्रभाव पड़ता है

साल 2020 में 9 मार्च को छोटी होली मनाई जा रही है और रंग 10 मार्च को खेला जाएगा। होलिका दहन को छोटी होली कहा जाता है और होली की खुमारी इसी द‍िन से ही नजर आने लगती है। होलिका दहन की कहानी भक्‍त प्रह्लाद से जुड़ी है तो होली के त्‍योहार की परंपरा को भगवान श‍िव और श्री कृष्‍ण लीला से भी जोड़ा जाता है। इस तरह होली का पर्व भक्‍त‍ि और आस्‍था का प्रतीक है, जिस वजह से इस दौरान खेले जाने वाले रंगों का चयन भी सावधानी से क‍िया जाना चाहिए। 

दरअसल रंगों का हमारी राश‍ि पर व‍िशेष प्रभाव पड़ता है जिसके चलते होली पर गुलाल के रंग का चयन भी इसी आधार पर किया जाना चाहिए। सुजीत जी महाराज से जानें क‍िस राशि को खेलना चाह‍िए क‍िस रंग का गुलाल : 

1. मेष- लाल,पीला और सफेद

2. वृष- सफेद,हरा और नीला

3. मिथुन- हरा, नीला और सफेद

4. कर्क-सफेद, पीला और लाल

5. सिंह- लाल, गुलाबी, पीला और सफेद

6. कन्या- हरा, नीला और चमकीला सफेद

7. तुला- सफेद, हरा और नीला

8. वृश्चिक- लाल गुलाबी, नारंगी और पीला

9. धनु- पीला, गुलाबी और नारंगी

10. मकर- नीला, हरा और बैंगनी

11. कुंभ- नीला, हरा और सफेद

12. मीन- पीला, गुलाबी, लाल और सफेद

होली की रात करें हनुमान पूजा
होली की रात हनुमान जी की पूजा बेहद फलदायी मानी जाती है। कहा जाता है कि इससे सभी कामों में सफलता और पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है। जो भी भक्त सच्चे मन से हनुमान जी का यह उपाय करता है, उसे हनुमान जी वरदान जरूर देते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (Spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल