Santoshi Mata Jodhpur Temple Video: मां संतोषी प्रेम, संतोष, क्षमा की प्रतीक मानी जाती है। ऐसा मानना है कि लगातार 16 शुक्रवार का व्रत करने से घर में शांति और समृध्दि आती है। राजस्थान के जोधपुर में मान्यता के अनुसार मां संतोषी का एक प्रसिध्द मंदिर हैं। यह मंदिर 'प्रगट संतोषी मां का मंदिर' के नाम से जाना जाता हैं। जोधपुर में इस मंदिर को लोग शक्तिपीठ के नाम से भी हैं। जोधपुर में साल भर भीड़ देखने को मिलता हैं। मान्यता यह भी है, कि इस मंदिर में माता मूर्ति के रुप में साक्षात निवास करती हैं। इस विडियो के जरिए देखिए इस मंदिर से जुड़ा पूरा रहस्य।