Navratri Special Vrat Vidhi Video: नवरात्रि के दिनों लोग व्रक रखते हैं, पूजा करते हैं और भजन करते हैं। नवरात्रि के तीसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता की पूजा व्रत विधि से पूरी की जाती है। माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा से आपके सारे रुके हुए काम बनते चले जाते हैं। नवरात्रि के दिनों लोग मन में शांति रखना चाहते हैं इसलिए व्रत विधि के साथ भजन भी सुनते हैं। नवरात्रि के दिनों सुबह उठकर, स्नान करके माता की पूजा करनी चाहिए। व्रत विधि से पूजा पूरी हो जाती है और सफलता भी मिलती है।इन दिनों सभी को सात्विक भोजन करना चाहिए और फलाहार लेना चाहिए। मां ब्रह्मचारिणी की व्रत विधि जानने के लिए आप यहां वीडियो देख सकते हैं।