Surya Dev Mantra Video: सूर्य देव की पूजा रविवार के दिन की जाती है। इस दिन सूर्य देव का जाप करने से आपके मन की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सूर्य देवता का जाप करने से चिंता, तनाव, अकारात्मक सोच आदि जैसी मानसिक परेशानियों से आप जीवन में छुटकारा पा सकते हैं। सूर्य देव की हर रविवार सुबह उठ कर जाप करने से आपके मन से अहंकार, हीन भावना और ईष्या जैसे भाव मन से दूर हो जाता है। इस वीडियो के जरिए आप सूर्य मंत्र जान सकते हैं। साथ ही हर रविवार नियमित रुप से जाप भी जरुर करें जिससे आपके शरीर के सारे रोग-दुख खत्म हो जाते हैं।