लाइव टीवी

जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जीता ओलंपिक में टेनिस का सिंगल्स गोल्ड मेडल

Updated Aug 02, 2021 | 02:11 IST

Alexander Zverev wins gold medal match: टोक्यो ओलंपिक्स में जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मेन्स सिंगल्स फाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Alexander Zverev
मुख्य बातें
  • टोक्यो ओलंपिक में पुरुष एकल टेनिस फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव जीते
  • जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने रूस के केरेन खचानोव को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया
  • ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में दुनिया शीर्ष टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को भी दी थी मात

जर्मनी के चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव (Alexander Zverev) न टोक्यो ओलंपिक 2020 का पुरुष एकल टेनिस खिताब अपने नाम कर लिया है। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नम्बर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराने वाले ज्वेरेव ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में रूस के 12वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी केरेन खाचानोव को बेहद एकतरफा तरीके से 6-3, 6-1 से सीधे सेटों में हराया।

यह मुकाबला 1 घंटा 19 मिनट चला, जिसमें केरेन कहीं भी 2020 यूएस ओपन फाइनलिस्ट ज्वेरेव के सामने टिकते नजर नहीं आए। गोल्ड मेडल ज्वेरेव के करियर का सबसे चमकता सितारा होगा। वह 2018 में एटीपी फाइनल्स औ्र चार मास्टर्स खिताब जीत चुके हैं।

इससे पहले, स्पेन के पाब्लो बुस्ता केरेनो ने वर्ल्ड नम्बर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराकर पुरुष एकल का कांस्य जीता था। नोवाक जोकोविच ने इस साल अब तक खेले सभी ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं।