लाइव टीवी

CWG 2022: वेटलिफ्टर पूर्णिमा पांडे का मेडल का सपना टूटा, निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मिला ये स्थान

Updated Aug 03, 2022 | 22:06 IST

Purnima Pandey in Commonwealth Games 2022: भारतीय वेटलिफ्टर पूर्णिमा पांडे का बुधवार को मेडल का सपना टूट गया। उनके सिर्फ दो प्रयास ही वैध रहे।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पूर्णिमा पांडे @Media_SAI
मुख्य बातें
  • बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022
  • पूर्णिमा का निराशाजनक प्रदर्शन
  • 87 किग्रा से अधिक वर्ग में नाकामी

बर्मिंघम: भारतीय भारोत्तोलक पूर्णिमा पांडे बुधवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की महिलाओं की 87 किग्रा से अधिक स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए छठे स्थान पर रहीं। पूर्णिमा के छह में से सिर्फ दो प्रयास वैध रहे जो कुल भार दर्ज कराने के लिए न्यूनतम अनिवार्यता होती है। उन्होंने स्नैच में 103 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 125 किग्रा से कुल 228 किग्रा वजन उठाया।

क्लीन एवं जर्क में अंतिम दो प्रयास में 133 किग्रा वजन उठाते हुए भार उनके हाथ से फिसल गया। स्थानीय दावेदार एमिली कैंपबेल ने स्नैच और कुल भार में खेलों का नया रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 286 किग्रा (124 किग्रा और 162 किग्रा) वजन उठाया।

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स: 62 साल की उम्र में हैरानी भरा फैसला, सिर्फ इस बात की खातिर कोच बना खिलाड़ी

समोआ की फीगेगा स्टोवर्स ने कुल 268 किग्रा (121 किग्रा और 147 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता। आस्ट्रेलिया की करिश्मा एमोए टेरेंट कुल 239 किग्रा (100 किग्रा और 139 किग्रा) वजन उठाकर तीसरे स्थान पर रहीं। भारतीय भारोत्तोलक मौजूदा खेलों में तीन स्वर्ण सहित कुल नौ पदक जीत चुके हैं।

यह भी पढ़ें- CWG 2022: भारत के लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य पदक