लाइव टीवी

सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर भारतीय खेल जगत ने भी शोक जताया

Updated Dec 08, 2021 | 23:37 IST

Indian Sportspersons pay tribute to CDS Bipin Rawat: प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घना में निधन होने पर भारतीय खेल जगत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
जनरल बिपिन रावत को खेल जगत की श्रद्धांजलि
मुख्य बातें
  • भारतीय खेल जगत ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी
  • हेलीकॉप्टर क्रैश में हुई बिपिन रावत की मृत्यु
  • सचिन तेंदुलकर से लेकर साइना नेहवाल तक, तमाम खेल दिग्गजों ने किया सलाम

भारतीय खेल जगत ने भी पूरे देश के साथ बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 12 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु पर शोक जताते हुए इसे देश के लिये दुखद दिन बताया है। भारतीय वायुसेना ने बताया कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुई दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘‘सीडीएस बिपिन रावत जी के असामयिक निधन से शोकमग्न हूं। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनायें।’’

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ‘‘भारत के लिये जनरल बिपिन रावत का गर्व और प्रतिबद्धता प्रशंसनीय थी । भारत के लिये और हमारे रक्षाबलों के लिये यह दुखद दिन है।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘जनरल रावत, श्रीमति रावत और इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे में सभी रक्षाकर्मियों के लिये प्रार्थना।’’

टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी श्रृद्धांजलि दी। मीराबाई ने ट्वीट किया, ‘‘कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटना की खबर बहुत ही दुखद।’’

साइना नेहवाल ने लिखा, ‘‘खबर सुनकर बहुत दुखी हूं। आरआईपी बिपिन रावत सर।’’ पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने भी शोक व्यक्त किया।

युवराज ने ट्वीट किया, ‘‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षाकर्मियों की असामयिक मृत्यु पर बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनायें उनके परिवार के साथ हैं।’