लाइव टीवी

इंडोनेशिया ओपन: एचएस प्रणय के खिलाफ लक्ष्य सेन को मिली हार 

Updated Jun 15, 2022 | 18:38 IST

Indonesia Open 2022: दुनिया के नंबर 8 खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इंडोनिशया ओपन के पहले दौर में एचएस प्रणोय के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

Loading ...
एचएस प्रणॉय

जकार्ता: दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के दूसरे दौर में भारत के ही एस एस प्रणय ने हरा दिया। सेन को पुरुष एकल मैच में प्रणय ने 21-10, 21-9 से मात दी। इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले सेन ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे थे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

प्रणय की सेन के खिलाफ तीन मैचों में यह पहली जीत थी। युगल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला ने जापान के केलिचिरो मत्सुइ और योशिनोरी ताकेउची को 27-25, 18-25, 21-19 से हराया।

महिला युगल में अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम को चीन के झांग शू शियान और झेंग यू ने 28 मिनट में 21-9, 21-10 से मात दी। वहीं हरिता हरिनारायण और आशना नॉय को दक्षिण कोरिया के जियोंग ना युन और हिम ये जियोंग ने सीधे सेटों में हराया।

सेन और प्रणय के मैच में प्रणय की आक्रामकता का सेन के पास कोई जवाब नहीं था। एक बार 3-6 से पिछड़ने के बाद प्रणय ने शानदार वापसी करके सेन को कोई मौका नहीं दिया। दूसरे गेम में भी उन्होंने यही लय बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की।