लाइव टीवी

Commonwealth Games 2022: जोशना चिनप्‍पा और सौरव घोषाल की आसान जीत, राउंड ऑफ 16 में जगह की पक्‍की

Joshna Chinappa
Updated Jul 31, 2022 | 00:51 IST

Joshna Chinappa and Sourav Ghoshal in last 16: जोशना चिनप्‍पा और सौरव घोषाल ने अपने-अपने मैचों में आसान जीत दर्ज करके अंतिम-16 में प्रवेश किया। जोशना और घोषाल ने राउंड आफ 32 के मुकाबालें में 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

Loading ...
Joshna ChinappaJoshna Chinappa
जोशना चिनप्‍पा
मुख्य बातें
  • जोशना चिनप्‍पा और सौरव घोषाल ने अंतिम-16 में जगह बनाई
  • जोशना और घोषाल ने अंतिम-32 में 3-0 के अंतर से जीत दर्ज की
  • जोशना और घोषाल अपने पहले गोल्‍ड मेडल जीत की तलाश में हैं

बर्मिंघम: भारत के दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ियों जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने शनिवार को यहां अपने अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड आफ 16 में जगह बनाई। एकल में अपने पहले गोल्‍ड मेडल जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोशना और घोषाल ने राउंड आफ 32 के मुकाबालें में 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

जोशना ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए बारबडोस की मीगन बेस्ट को हराया। इस 18 बार की राष्ट्रीय चैंपियन ने मीगन को 11-8, 11-9, 12-10 से शिकस्त दी। पहले दो सेट जीतने के बाद जोशना को तीसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली, लेकिन वह धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं। 35 साल के घोषाल को हालांकि श्रीलंका के शामिल वकील को 11-4, 11-4, 11-6 से हराने के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

घोषाल ने शुरू से ही दबदबा बनाया और श्रीलंका के खिलाड़ी के पास उनके खेल का कोई जवाब नहीं था। इस बीच सुनयना सारा कुरुविला मलेशिया की एफा अजमन के खिलाफ 7-11, 7-11, 7-11 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं। भारत के रमित टंडन को चोट के कारण पुरुष एकल में राउंड आफ 32 मुकाबले से हटना पड़ा। जमैका के उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टोफर बिनी को वाकओवर मिला और उन्होंने अगले दौर में जगह बनाई।