लाइव टीवी

विरोधी खिलाड़ी को मारा, लियोनेल मेस्सी पर लगा दो मैचों का निलंबन

Updated Jan 19, 2021 | 19:59 IST

Lionel Messi suspended: बार्सिलोना से खेलने वाले दिग्गज अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी पर विरोधी खिलाड़ी को मारने को लेकर दो मैचों का निलंबन लगा है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
लियोनेल मेस्सी

बार्सीलोना: स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने के लिये बार्सीलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी पर दो मैचों का निलंबन लगा दिया है।

टीम की 3-2 से हार के बाद मेस्सी ने एटलेटिको बिलबाओ के एक खिलाड़ी के सिर पर हाथ से प्रहार किया । दोनों बॉक्स की तरफ दौड़ रहे थे । वह खिलाड़ी मैदान पर गिर गया और मेस्सी को लालकार्ड दिखाया गया।

मेस्सी पर 12 मैचों का प्रतिबंध भी लग सकता था लेकिन महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने ही मैचों का निलंबन लगाया। गौरतलब है कि लियोनेल मेस्सी के हाल में बार्सिलोना क्लब के संचालकों से भी मतभेद की खबरें थीं। जिसके बाद उन्होंने सिर्फ एक सीजन और यहां खेलने का फैसला किया।