लाइव टीवी

UEFA Champions league: चेल्सी और मैनचेस्टर युनाइटेड ने यूएफा चैंपियंस लीग में जगह पक्की की

Updated Jul 27, 2020 | 23:51 IST

UEFA Champions League : यूएफा चैंपियंस लीग के लिए मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी ने क्वालीफाई कर लिया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
Chelsea football club
मुख्य बातें
  • इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल)
  • मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी ने यूएफा चैंपियंस लीग में जगह बनाई
  • लिसेस्टर सिटी ने यूरोपा लीग में अपनी जगह पक्की की

लंदन, 27 July 2020: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड और चेल्सी ने 2019-20 प्रीमियर लीग के अंतिम दिन अपनी-अपनी जीत दर्ज करते हुए खुद को टॉप चार में बनाए रखा और UEFA चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालीफाई कर लिया।

मैनचेस्टर युनाइटेड ने ब्रूनो फर्नांडीज के पेनल्टी पर किए गए गोल और फिर जेसी लिंगार्ड के इंजुरी टाइम में दागे गए गोल की मदद से यहां किंग पॉवर स्टेडियम में लिसेस्टर सिटी 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग के लिए अपनी जगह पक्की की। इस जीत के साथ ही युनाइटेड की टीम गोल अंतर के कारण चेल्सी से आगे तीसरे नंबर पर रही।

लिसेस्टर सिटी यूरोपा लीग में खेलेगी

लिसेस्टर सिटी की टीम हार के बाद पांचवें नंबर पर रही और टीम अब 2020-21 के यूईएफए यूरोपा लीग में खेलेगी। वहीं, दूसरी तरफ, चेल्सी ने मेसन माउंट और ओलिवर गिरोउड के गोल की मदद से वांडर्स को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग में अपनी जगह बनाई। वांडर्स ने इस हार के कारण अपना छठा नंबर भी गंवा दिया।

चेल्सी की जीत चाहती है वांडर्स की टीम

वांडर्स की टीम अब चाहेगी चेल्सी शनिवार को एफए कप के फाइनल में आर्सेनल को हरा दे, ताकि वह यूरोपा लीग के अंतिम स्थान पर अपनी जगह पक्की कर सके।