लाइव टीवी

अमेरिका की दिग्गज ब्रायन बंधुओं की जोड़ी ने टेनिस को अलविदा कहा

Updated Aug 28, 2020 | 01:17 IST

Bryan brothers retire: अमेरिका की मशहूर ब्रायन बंधुओं की टेनिस जोड़ी ने गुरुवार को अचानक टेनिस को अलविदा कहने का फैसला सुना दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Bryan brothers retire

न्यूयॉर्कः अमेरिका की बॉब और माइक ब्रायन की दिग्गज टेनिस जोड़ी ने गुरुवार को इस खेल को अलविदा कह दिया। युगल में रिकॉर्ड सफलता हासिल करने वाली जुड़वां भाइयों ने अमेरिकी ओपन के लिए अपना नाम नहीं दिया था जिससे लगभग स्पष्ट हो गया था कि वे टेनिस को अलविदा कह रहे हैं।

ब्रायन बंधुओं ने एक साथ 16 ग्रैंडस्लैम खिताब, 119 टूर स्तर के खिताब के अलावा 2012 में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। इन दोनों एटीपी युगल रैंकिंग में 10 सत्र का अंत शीर्ष जोड़ी के रूप में किया और 2007 में अमेरिका को डेविस कप जिताने में भी उनकी अहम भूमिका रही। दोनों भाई 42 साल के हैं।

कैलीफोर्निया में जन्मे ब्रायन बंधु पहले ही कह चुके थे कि 2020 एटीपी टूर पर उनका अंतिम सत्र होगा। माइक ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि यह खेल को छोड़ देने का सही समय है।’’ अमेरिकी ओपन ने पिछले हफ्ते प्रविष्टियों की जो सूची जारी की थी उसमें ब्रायन बंधुओं का नाम नहीं था। इस जोड़ी ने अमेरिकी ओपन में एक साथ पांच युगल खिताब जीते।