लाइव टीवी

Norway Chess 2022: विश्वनाथन आनंद का जलवा बरकरार, विश्व चैंपियन कार्लसन के बाद लाग्रेव को दी शिकस्त

Updated Jun 01, 2022 | 11:24 IST

Viswanathan Anand vs Maxime Vachier Lagrave: विश्वनाथन आनंद का नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2022 में जलवा बरकरार है। उन्होंने विश्व चैंपियन कार्लसन के बाद मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को शिकस्त दी है।

Loading ...
विश्वनाथन आनंद (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट 2022
  • आनंद ने वाचियेर लाग्रेव को दी मात
  • सातवें राउंडर में कार्लसन को हराया

स्टावेंजर: भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पहले दौर में मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव को पहले दौर में 40 चालों में हरा दिया।

इस जीत से आनंद को तीन अंक मिले। पहले दौर में अमेरिका के वेसली सो ने तैमूर राजाबोव को मात दी और अब आनंद के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। मैग्नस कार्लसन ने चीन के वांग हेड से ड्रॉ खेला।

इससे पहले खेले गए ब्लिट्ज वर्ग में आनंद ने सातवें दौर में विश्व चैंपियन कार्लसन को हराया था । आनंद टूर्नामेंट में चौथे स्थान पर रहे थे। क्लासिकल टूर्नामेंट में ड्रॉ होने पर खिलाड़ी आर्मेगेडोन (सडन डैथ) मुकाबला खेलेंगे।