- Amazfit Zepp E की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है
- इसे Amazfit इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon इंडिया से खरीदा जा सकता है
- Amazfit Zepp E में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं
Huami द्वारा भारत में Amazfit Zepp E स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया। इसे सर्कुलर और स्क्वायर दोनों ही डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टवॉच में ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले के साथ AMOLED 3D-कर्व्ड स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक इसे सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया भी जा सकता है।
Amazfit Zepp E की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसे Amazfit Zepp E Circle और Zepp E Square वाले दो वेरिएंट में पेश किया गया है। इसे Amazfit इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon इंडिया से खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेजन से इस वॉच को खरीदने पर SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इस वॉच को शैंपेन गोल्ड स्पेशल एडिशन, डीप सी ब्लू, आइस ब्लू, मेटालिक ब्लैक स्पेशल एडिशन, मून ग्रे, ऑनिक्स ब्लैक, पेबल ग्रे और पोलर नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
Telegram का प्रीमियम पेड सब्सक्रिप्शन प्लान इसी महीने होगा लॉन्च, जानें डिटेल
Amazfit Zepp E के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टवॉच को दो डिस्प्ले वेरिएंट- 1.28-इंच सर्कुलर डिस्प्ले और 1.65-इंच स्क्वायर स्क्रीन में पेश किया गया है। इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले वाला फीचर यूजर्स को मिलेगा। इस वॉच में 11 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। इन मोड्स में साइकिलिंग, रनिंग और वॉकिंग आदि शामिल हैं।
Amazfit Zepp E में कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। इनमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप क्वालिटी मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मेजरमेंट और स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस वियरेबल में पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस फीचर भी दिया गया है। ये हार्ट रेट और बाकी के डेटा को सिंगल मेट्रिक में कन्वर्ट करता है।
WhatsApp से करें पेमेंट और पाएं 105 रुपये कैशबैक, ऐसे मिलेगा फायदा
कंपनी के दावे के मुताबिक, Amazfit Zepp E को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलाया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v.5 का सपोर्ट दिया गया है। ये वॉच 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंट भी है।