लाइव टीवी

Apple iPhone 14 Series Launched: खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ Apple के चार नए iPhone मॉडल्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Updated Sep 08, 2022 | 12:33 IST

Apple iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max Launch Price in India, Specifications: Apple ने आज आयोजित एक इवेंट में अपने नए iPhone 14 मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Loading ...
नए iPhone 14 मॉडल्स हुए लॉन्च (Photo- Apple)
मुख्य बातें
  • iPhone 14 और 14 Plus A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है
  • iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में A16 Bionic प्रोसेसर मौजूद है
  • प्रो मॉडल्स में 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है

Apple iPhone 14 Series Launched: Apple ने आज अपने एक बड़े इवेंट में अपने चार नए iPhone मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। ये मॉडल्स iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Max हैं। इनमें इस बार खास क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है। इनके बैक कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन पुराने मॉडल्स जैसा ही है। हालांकि, Pro मॉडल्स में इस बार स्पेशल डायनैमिक आईलैंड नॉच डिस्प्ले में दिया गया है। 

कीमत 

iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये और 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। वहीं, iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये रखी गई है। 

iPhone 14 और 14 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

इनमें पिछले मॉडल्स की तरह A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, US मॉडल्स में अब सिम ट्रे नहीं मिलेगा और ये eSIM के साथ आएंगे। दोनों ही मॉडल्स में सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ Emergency SOS फीचर दिया गया है। 

iPhone 14 में 6.1-इंच स्क्रीन है तो वहीं, 14 Plus में 6.7-इंच डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही मॉडल्स में 12MP प्राइमरी और अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मौजूद है। वहीं, इनके फ्रंट में भी 12MP कैमरा दिया गया है। कैमरा परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए इनमें नई Photonic Engine टेक्नोलॉजी दी गई है। 

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स 

इन दोनों ही मॉडल्स में पावरफुल A16 Bionic प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये किसी भी स्मार्टफोन में मिलने वाला सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। iPhone 14 Pro में 6.1-इंच और iPhone 14 Pro Max में 6.7-इंच स्क्रीन दी गई है। हालांकि, यहां स्पेशल पिल-शेप्ड कटआउट मौजूद है। यहां फेस ID कंपोनेंट्स के साथ फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

ये कटआउट इंटरैक्टिव होगा और कंपनी ने इसे Dynamic Island कहा है। इससे नोटिफिकेशन और बाकी अलर्ट्स मिलेंगे।  iPhone 14 Pro and 14 Pro Max में नया ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर भी दिया गया है। ये iOS 16 में नए लॉक स्क्रीन widget फीचर के साथ काम करेगा। 

कैमरा की बात करें तो यहां 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इनमें ProRaw फीचर भी दिया गया है। नए मॉडल्स में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ 12MP के दो और कैमरे मिलेंगे। इनमें पहले से बेहतर बैटरी लाइफ भी मिलेगी।