लाइव टीवी

सेल खत्म... डील नहीं! iPhone 13, iPhone 12 पर यहां मिल रहा है ताबड़तोड़ डिस्काउंट

Updated Aug 12, 2022 | 18:45 IST

Flipkart और Amazon की सेल खत्म हो गई है। लेकिन, फिर भी आप iPhone 12 और iPhone 13 पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • Apple ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है
  • iPhone 12 और 13 पर मिल रही है भारी छूट
  • Apple ऑनलाइन स्टोर से उठाएं छूट का फायदा

iPhone 12, iPhone 13 Discount: हाल ही में Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल और Amazon पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल का आयोजन किया गया था। अब ये सेल खत्म हो गईं हैं। इनमें ढेरों स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे थे। लेकिन, अगर आप सेल खत्म होने के बाद भी iPhone 12 और iPhone 13 पर डील्स का फायदा उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं। 

इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन के तौक पर Apple द्वारा  iPhone 12 और iPhone 13 पर ऑफर दिया जा रहा है। कंपनी ने HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है, जिससे iPhone मॉडल्स को सस्ते में खरीदा जा सकता है। Apple ऑनलाइन स्टोर पर प्रोडक्ट की वैल्यू 54,900 रुपये से ज्यादा होने पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ऐसे में iPhone 12 और iPhone 13 पर फ्लैट 6,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। 

पॉपुलर कंपनियों की टेंशन बढ़ाएगा ये नया 5G फोन! लुक और फीचर्स हैं कमाल

iPhone 12 को Apple के ऑनलाइन स्टोर पर 65,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक कार्ड ऑफर के साथ इस डिवाइस को 59,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 2,200 रुपये से 46,700 रुपये के बीच का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हालांकि, ये कीमत आपकी डिवाइस के कंडिशन पर डिपेंड करेगा। 

अपने Android स्मार्टफोन को बिना टच किए ऐसे करें कंट्रोल, बस चेहरा दिखाकर हो जाएगा काम

इसी तरह iPhone 13 को ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर 79,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, HDFC बैंक कार्ड के साथ इसे 73,900 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के साथ ग्राहकों को 6,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन पर भी ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।