- 2022 MacBook Air csx 13.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है
- नया लैपटॉप 11mm थिक है
- नए 2022 MacBook Air के नॉच में 1080p FaceTime HD वेबकैम दिया गया है
Apple ने WWDC 2022 के दौरान iOS 16 और watchOS 9 जैसे सॉफ्टवेयर की घोषणा की। साथ ही रीडिजाइंड MacBook Air को भी पेश किया। 2022 MacBook Air में अब M2 चिप मिलेगा। साथ ही इसमें नॉच डिस्प्ले और MagSafe सपोर्ट भी मिलेगा। आपको बता दें कि M1-बेस्ड Air भी मिलना जारी रहेगा।
क्या है नया?
2022 MacBook Air में 13.6-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। लेकिन, यहां चारों तरफ पतले बेजल्स भी मिलेंगे। यहां डिस्प्ले में नॉच भी दिया गया है, जिससे प्रोडक्ट नए 14-इंच MacBook Pro जैसा दिखता है। नया लैपटॉप 11mm थिक है और इसे चार कलर ऑप्शन- सिल्वर, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट गोल्ड और मिडनाइट ब्लू में पेश किया गया है।
WWDC 2022 में पेश हुआ iOS 16, क्या आपके फोन में आएगा इसका अपडेट? देखें लिस्ट
Apple ने दावा किया है कि नए लैपटॉप में 500 nits पीक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही इसमें साइलेंट और फैन-लेस डिजाइन भी दिया गया है। कंपनी ने ये भी दावा किया है कि 2022 Air M2 चिप होने की वजह से पुराने मॉडल से 40 प्रतिशत ज्यादा बेहतर परफॉर्म करता है।
नए 2022 MacBook Air के नॉच में 1080p FaceTime HD वेबकैम दिया गया है। साथ ही कंपनी ने नए माइक्रोफोन्स और Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्पीकर्स भी दिए हैं। नए MacBook Air में टच बार को रखा गया है। जबकि इसे नए MacBook Pro वेरिएंट्स से हटा लिया गया है। नए पावर एडैप्टर से MacBook Air को महज 20 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसे उपलब्ध करा दिया गया है।
Duo और Meet को सिंगल वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म में मर्ज कर रहा है Google
कीमत
नए 2022 MacBook Air M2 की शुरुआती कीमत 1,19,900 रखी गई है। वहीं, एजुकेशन के लिए कीमत 1,09,900 रुपये तक की गई है। वहीं, M2 वाले 13-इंच MacBook Pro की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये रखी गई है। वहीं, एजुकेशन के लिए ये कीमत 1,19,900 रुपये तय की गई है। इसी तरह Dual USB-C Port Power Adapter की कीमत 5,800 रुपये रखी गई है। भारत में नए MacBook Air और MacBook Pro वेरिएंट्स की बिक्री अगले महीने से शुरू की जाएगी।