लाइव टीवी

50MP कैमरे के साथ Moto का ये नया मिड-रेंज फोन हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Updated Jun 07, 2022 | 14:34 IST

Moto G82 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है।

Loading ...
Photo Credit- Moto
मुख्य बातें
  • Moto G82 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 21,499 रुपये रखी गई है
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है

Moto G82 5G को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। भारतीय बाजार में Moto G82 5G का मुकाबला Redmi Note 11 Pro+, OnePlus Nord CE 2 Lite और Vivo T1 जैसे फोन्स से रहेगा। 

Moto G82 5G की कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 21,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। इसे ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 14 जून से शुरू की जाएगी। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। 

Apple MacBook Air 2022 हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Moto G82 5G पर ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस फोन के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो की ओर से 5,049 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे। 

Moto G82 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए Moto G82 5G के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक पोर्ट मौजूद है। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

WWDC 2022 में पेश हुआ iOS 16, क्या आपके फोन में आएगा इसका अपडेट? देखें लिस्ट

Moto G82 5G में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यहां दो माइक्रोफोन्स भी मौजूद हैं। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।