लाइव टीवी

Apple Watch Series 8 Launched: ये है Apple की नई स्मार्टवॉच, जानें ये बाकियों से कितनी अलग है?

Updated Sep 08, 2022 | 12:22 IST

Apple Watch Series 8, Apple Watch SE Launch Price in India, Specifications: Apple ने 7 सितंबर को आयोजित किए गए अपने बड़े इवेंट में चार नए iPhone मॉडल्स के साथ ही Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE (2nd Generation) को भी लॉन्च किया। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Loading ...
Apple Watch Series 8 (Photo- Apple)
मुख्य बातें
  • ये नई स्मार्टवॉच सेल्युलर और GPS वेरिएंट में आएंगी
  • इसकी बिक्री 16 सितंबर से की जाएगी
  • इन्हें अभी ऑर्डर किया जा सकता है

Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE (2nd Generation) को कंपनी के ‘Far Out' लॉन्च इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच हैं। ये वॉच GPS और सेल्युलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगी। सेकेंड जनरेशन Apple Watch SE साल 2020 में लॉन्च हुए अफोर्डेबल मॉडल का अपग्रेडेड वर्जन है। 

रग्ड डिजाइन और नाइट मोड सपोर्ट के साथ Apple Watch Ultra लॉन्च, इतनी है कीमत

कीमत 

Apple Watch Series 8 GPS की भारत में शुरुआती कीमत 45,900 रुपये रखी गई है। वहीं, Watch Series 8 cellular मॉडल की शुरुआती कीमत $499 (लगभग 39,800 रुपये) रखी गई है। ये वॉच सीरीज मिडनाइट, सिल्वर, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। वॉच की बिक्री 16 सितंबर से होगी। 

Apple Watch SE (2nd Generation) की शुरुआती कीमत भारत में GPS मॉडल के लिए  29,900 रुपये और सेल्युलर मॉडल के लिए $299 (लगभग 23,800 रुपये) रखी गई है। ये वॉच मिडनाइट, सिल्वर और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इस वॉच की भी बिक्री 16 सितंबर से होगी। 

Apple Watch Series 8 के स्पेसिफिकेशन्स 

Apple Watch Series 8 GPS और cellular ऑप्शन में आएगी। Watch Series 7 की तरह इसमें ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर मिलेगा। नई वॉच में पुराने मॉडल की तुलना में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। Apple Watch Series 8 में एक नया टेम्परेचर सेंसर दिया गया है, जिससे फीमेल यूजर्स अपने मेंस्ट्रुअल साइकल को ट्रैक कर पाएंगी। कंपनी ने कहा है कि कलेक्ट किया हुआ डेटा एंड-टू-एंड प्रोटेक्टेड होगा। 

Watch Series 7 की तरह इसमें भी कुछ हेल्थ और फिटनेस रिटेलेटड फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट मॉनिटर,  AFib डिटेक्शन और ECG मॉनिटर भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को 18 घंटे की बैटरी मिलेगी। वहीं, लो पावर मोड ऑन करने पर यूजर्स इसमें 36 घंटे तक चला पाएंगे। इसमें क्रैश डिटेक्शन फीचर भी दिया गया है। 

Apple Watch SE (2nd Generation) के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टवॉच में रेटिना OLED डिस्प्ले मौजूद है। ये साल 2020 में लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में 30 प्रतिशत तक बड़ा है। इस नई वॉच में फास्ट S8 प्रोसेसर दिया गया है। ये पुराने मॉडल के S5 प्रोसेसर से 20 प्रतिशत तेज है। 

खास सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर के साथ Apple के चार नए iPhone मॉडल्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

नई Apple Watch SE (2nd Generation) में ECG और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग फीचर मौजूद है। इसमें Apple Watch Series 8 की तरह क्रैश डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है। ये वॉच सेल्युलर कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इस वॉच में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, फॉल डिटेक्शन और इमरजेंसी SOS फीचर मौजूद है। ये वॉच 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट है।