लाइव टीवी

BSNL recharge offer : बकरीद पर बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान होगा लॉन्च, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और बहुत कुछ

BSNL is launching a bang plan on Bakrid, will get unlimited data and more
Updated Jul 19, 2021 | 12:06 IST

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ईद-उल-जुहा (बकरीद) के अवसर एक ऐसा रिचार्ज प्लान लॉन्च करने जा रही है। जिसमें पूरी फ्री अनलिमिटेड डेटा मिलेगा और भी कई ऑफर हैं।

Loading ...
BSNL is launching a bang plan on Bakrid, will get unlimited data and moreBSNL is launching a bang plan on Bakrid, will get unlimited data and more
बीएसएनएल का नया रिचार्ज प्लान, (तस्वीर-istock)
मुख्य बातें
  • बीएसएनएल के इस प्लान प्रतिदिन 5 जीबी डेटा मिलेगा।
  • रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक फ्री अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा।
  • सभी नेटवर्कों पर किसी भी वक्त फ्री अनलिमिटेड बात कर सकते हैं।

सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ईद-उल-जुहा (बकरीद) के मौके पर एक नया प्लान लॉन्च करने जा रही है। 21 जुलाई की रात से इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा से साथ-साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस, बीएसएनएल की फ्री ट्यून्स, फ्री जिंग म्यूजिक एप्लिकेशन भी मिलेगी। सभी नेटवर्कों पर अनलिमिटेड बात कर सकते हैं। बीएसएनएल का यह प्लान  599 रुपए का है। इसमें रोज 5 जीबी डेटा मिलेगा। जिसकी स्पीड 40 केबीपीएस होगी। 

वैलिडिटी अवधि में पूरी रात अनलिमिटेड फ्री डेटा

बीएसएनएल ग्राहक रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें रोजाना 5 जीबी शामिल नहीं होगा। यानी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के पूरी वैलिडिटी अवधि तक हर रात अनलिमिटेड फ्री डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

बीएसएनएल फ्री 4जी सिम ऑफर 

बीएसएनएल ने 1 जुलाई 2021 से 4जी सिम फ्री देने का ऐलान कर दिया है। यह ऑफर 30 सितंबर 2021 तक चलेगा। नए और नंबर पोर्ट करने पर फ्री सिम कार्ड मिलेगा। इससे पहले भी अप्रैल महीने में यह ऑफर शुरू किया था। लेकिन 30 जून को खत्म हो गया था। फ्री 4जी सिम बीएसएनएल कस्टमर सर्विस सेंटर्स (बीएसएनएल सीएससी) या बीएसएनएल के रिटेल आउटलेट्स से ले सकते हैं। लेकिन याद रखें आईडी और एड्रेस प्रूफ के साथ  सभी जरूरी दस्तावेज साथ लेकर जाएं।