लाइव टीवी

OMG! इस मिड-रेंज फोन में है पावर बैंक से भी बड़ी बैटरी, एक बार चार्ज करने पर चलता है 6 दिन तक

Updated Aug 23, 2022 | 18:22 IST

Doogee S89 और S89 Pro स्मार्टफोन्स को 12,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें MediaTek Helio P90 प्रोसेसर भी है।

Loading ...
Photo Credit- Doogee
मुख्य बातें
  • आमतौर पर 10,000mAh की कैपेसिटी में पावर बैंक आते हैं
  • नए फोन्स में 12,000mAh की बैटरी दी गई है
  • दोनों फोन एंड्रॉयड 12 पर चलते हैं

Doogee S89 और S89 Pro स्मार्टफोन्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। इन हैंडसेट्स को फिलहाल AliExpress और DoogeeMall की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। AliExpress से इन्हें 26 अगस्त से डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। दोनों में ही 12,000mAh की बैटरी दी गई है। आमतौर पर 10,000mAh की कैपेसिटी में पावर बैंक आते हैं। यानी इनमें पावर बैंक से भी बड़ी बैटरी दी गई है। 

DoogeeMall की वेबसाइट के मुताबिक Doogee S89 की कीमत $309.99 (लगभग 24,800 रुपये) और Doogee S89 Pro की कीमत $359.99 (लगभग 28,800 रुपये) रखी गई है। दोनों ही फोन्स को अभी AliExpress और DoogeeMall वेबसाइट्स पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। दोनों को ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

क्या आपके फोन में इंटरनेट ढंग से नहीं चल रहा? अपनाएं ये तरीके, बढ़ जाएगी स्पीड

Doogee S89 Pro के स्पेसिफिकेसन्स 

ये एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 20MP नाइट विजन सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मौजूद है। 

इस फोन की बैटरी 12,000mAh की है और यहां 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक नॉर्मल यूज में इस फोन को एक बार चार्ज करने के बाद 4 से 6 दिन तक चलाया जा सकता है। 

MP-CG सर्किल में 5G सर्विस देने के लिए Jio की बड़ी तैयारी, खरीदा करोड़ों का स्पेक्ट्रम

Doogee S89 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस फोन  में एंड्रॉयड 12 OS, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 8GB LPDDR4X रैम, 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 12,000mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मौजूद है।