लाइव टीवी

कॉल या SMS के जरिए ऐसे ब्लॉक करें अपना SBI डेबिट कार्ड, जानें तरीका

Updated Jan 19, 2022 | 16:49 IST

अगर आपसे कभी आपका SBI डेबिट कार्ड खो जाए या गलत हाथों में चले जाए तो आप इसे घर बैठे ही ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। गुम हुए SBI डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने की जरूरत इसलिए होती है तो इससे अकाउंट से पैसे जाने का संभावित खतरा मंडराता रहता है।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • टोल-फ्री नंबर के जरिए SBI कार्ड को ब्लॉक करना काफी आसान है
  • इस दौरान आपके पास SBI अकाउंट नंबर होना जरूरी है
  • SMS के जरिए भी SBI डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना काफी आसान है

अगर आपसे कभी आपका SBI डेबिट कार्ड खो जाए या गलत हाथों में चले जाए तो आप इसे घर बैठे ही ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। गुम हुए SBI डेबिट कार्ड को ब्लॉक करने की जरूरत इसलिए होती है तो इससे अकाउंट से पैसे जाने का संभावित खतरा मंडराता रहता है। आजकल कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड्स भी आते हैं ऐसे में अकाउंट साफ होने का खतरा और भी बढ़ जाता है। तो आइए जानते हैं SBI डेबिट कार्ड कॉल और मैसेज के जरिए ब्लॉक करने का तरीका। 

टोल फ्री नंबर के जरिए ऐसे ब्लॉक करें डेबिट कार्ड: 

टोल-फ्री नंबर के जरिए SBI कार्ड को ब्लॉक करना काफी आसान है। इसके लिए आपको बैंक के टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करना होगा। इस दौरान आपके पास SBI अकाउंट नंबर होना जरूरी है। आपको ये नंबर पासबुक या चेकबुक पर लिखा मिल जाएगा। 

RT-PCR Test रिपोर्ट रिजल्ट ऑनलाइन ऐसे चेक करें, यहां जानें तरीका

  • - इसके लिए सबसे पहले फोन पर डायल पैड ओपन करें।
  • - फिर अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 1800 112 211 डायल करें। 
  • - जैसे ही कॉल कनेक्ट हो जाए आपको IVRS द्वारा बताए गए ऑप्शन्स सेलेक्ट करने होंगे। 
  • - यहां से वो ऑप्शन सेलेक्ट करें जहां 'ब्लॉक डेबिट कार्ड' बताया जाए। 
  • - अगले स्टेप में आपको आपके बैंक अकाउंट का आखिरी 5 डिजिट नंबर बताना होगा। 
  • - इसके बाद ब्लॉक होते ही आपके SMS के जरिए कंफर्मेशन भेज दिया जाएगा। 

गुम या चोरी हो गया फोन? घर बैठे ऐसे डिलीट करें अपना Google Pay अकाउंट

SMS के जरिए ऐसे ब्लॉक करें डेबिट कार्ड 

SMS के जरिए भी SBI डेबिट कार्ड को ब्लॉक करना काफी आसान है। हालांकि, आपको ये ध्यान रहे कि आपके कार्ड का आखिरी 4 डिजिट नंबर आपके पास हो। 

  • - इसके लिए आपको फोन पर मैसेज ऐप ओपन करना होगा। 
  • - फिर ‘BLOCK <डेबिट कार्ड  का आखिरी चार डिजिट>’ टाइप कर 567676 पर भेजना होगा। 

मैसेज सेंड होते ही आपको SMS के जरिए कंफर्मेशन मिल जाएगा। बाद में रेफरेंस के लिए आपको एक टिकट नंबर भी दिया जाएगा।