लाइव टीवी

Xiaomi 11T Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, महज 17 मिनट में होगा फुल चार्ज

Updated Jan 19, 2022 | 15:03 IST

Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में बुधवार 19 जनवरी को लॉन्च किया गया। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर भी दिया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Xiaomi
मुख्य बातें
  • Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में बुधवार 19 जनवरी को लॉन्च किया गया
  • डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है
  • सेल्फी के लिए यहां 16MP कैमरे का सपोर्ट मौजूद है

Xiaomi 11T Pro 5G को भारत में बुधवार 19 जनवरी को लॉन्च किया गया। शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर भी दिया गया है। भारतीय बाजार में Xiaomi 11T Pro 5G का मुकाबला Realme GT, OnePlus 9RT, iQoo 7 Legend और Vivo V23 Pro से रहेगा। 

Xiaomi 11T Pro 5G की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 41,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 43,999 रखी गई है। इसे सेलेस्टियल मैजिक, मेटेरॉइट ग्रे और मूनलाइट वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। ग्राहक इसे अमेजन, शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट, मी होम स्टोर्स, मी स्टूडियोज और दूसरे ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद पाएंगे। 

बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ Moto का नया टैब भारत में लॉन्च, कीमत 21,999 रुपये

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो Xiaomi 11T Pro  पर Citi कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही एक्सचेंज के तहत ग्राहकों को 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। 

Xiaomi 11T Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) 10-bit ट्रू-कलर फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 480Hz तक टच सैंपलिंग रेट और Dolby Vision का भी सपोर्ट मौजूद है। 

50MP कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Realme का नया फोन लॉन्च, कीमत 13,999 रुपये

शाओमी के इस नए स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और Adreno 660 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा दिया गया है। इसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और 50 से ज्यादा डायरेक्टर मोड्स भी दिए गए हैं। सेल्फी के लिए यहां 16MP कैमरे का सपोर्ट मौजूद है। 

Xiaomi 11T Pro 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसमें 5,000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। कंपनी के दावे के मुताबिक ये फोन महज 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। इसमें Harman Kardon द्वारा ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।