लाइव टीवी

अपने Android फोन में पर्सनल और प्रोफेशनल वर्क प्रोफाइल ऐसे रखें अलग

Updated Mar 01, 2022 | 15:00 IST

अगर आपने एक नया वर्कप्लेस जॉइन किया है और आप एक नया वर्क प्रोफाइल तैयार करना चाहते हैं। तो आपके Android डिवाइस में इसके लिए आप एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आप सेम फोन में वर्क प्रोफाइल सेट कर सकते हैं।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • नया वर्क प्रोफाइल सेट करने के बाद आपके पास एक अलग से सेक्शन होगा
  • आपके Android डिवाइस में इसके लिए आप एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसके जरिए आप सेम फोन में वर्क प्रोफाइल सेट कर सकते हैं

अगर आपने एक नया वर्कप्लेस जॉइन किया है और आप एक नया वर्क प्रोफाइल तैयार करना चाहते हैं। तो आपके Android डिवाइस में इसके लिए आप एक ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके जरिए आप सेम फोन में वर्क प्रोफाइल सेट कर सकते हैं। 

एक बार नया वर्क प्रोफाइल सेट करने के बाद आपके पास एक अलग से सेक्शन होगा। यहां अलग ऐप्स भी होंगे। ये ऐप्स केवल काम से जुड़े हुए होंगे। अलग से वर्क प्रोफाइल बनाने का सुझाव इसलिए दिया जाता है ताकी एडमिनिस्ट्रेटर गलती से पर्सनल ऐप्स या डेटा को फोन से डिलीट ना कर दे। आइए जानते हैं अलग से वर्क प्रोफाइल के स्टेप्स: 

Oppo की नई चार्जिंग टेक्नोलॉजी से 4500mAh की बैटरी महज 9 मिनट में होगी फुल चार्ज

- सबसे पहले Google Play Store पर जाएं। 

- यहां आकर Google Apps Device Policy को सर्च करें और इस ऐप को डाउनलोड करें। ये ऐप एडमिनिस्ट्रेटर को डिवाइस को मैनेज करने और कुछ सेटिंग्स को कंट्रोल करने की इजाजत देता है। 

- एक बार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद साइन-इन करने के लिए अपने ऑफिशियल ई-मेल ID का इस्तेमाल करें। 

हो जाएं शॉपिंग के लिए रेडी! Flipkart की धमाकेदार सेल 4 मार्च से होने वाली है शुरू

- इसके बाद आपको अपने फोन के टॉप में दो अलग-अलग सेगमेंट्स नजर आएंगे। 

- इसके बाद उन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें जिन्हें आप वर्क सेक्शन में उपयोग करना चाहते हैं और दोनों सेगमेंट्स को अलग-अलग तरह से उपयोग करें।