लाइव टीवी

Google Maps: बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल मैप, जानें क्या है तरीका

Updated Jun 22, 2020 | 15:30 IST

Tips to Download areas on Google Maps: आप अपने आईओएस या एंड्रॉइड डिवाइस पर एक मैप डाउनलोड कर सकते हैं और यात्रा के लिए ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे....

Loading ...
बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते हैं गूगल मैप
मुख्य बातें
  • कहीं सफर कर रहे हैं तो गूगल मैप्स आपके लिए काफी मददगार होता है।
  • इसकी मदद से हम आसानी से उस स्थान पर पहुंच जाते हैं।
  • जानें, ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल करें गूगल मैप्स।

गूगल मैप इन दिनों ज्यादातर लोगों के फोन में मौजूद है। किसी भी नई जगह पर जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह लोकेशन को ट्रैक कर हमें उस स्थान पर पहुंचाने में मदद करता है। कैब राइड से लेकर किसी नए स्थान पर जाने तक के लिए हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इंटरनेट स्लो हैं, या फिर आपके पास ऑनलाइन सुविधा नहीं है तो इस स्थिति में गूगल मैप का इस्तेमाल करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन कई ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप ऑफलाइन भी गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि अगर आप चाहे तो अपने डिवाइस में गूगल मैप में किसी एक स्थान को सेव कर सकते हैं और ऑफलाइन होने पर इसका उपयोग कर सकते हैं। मैप डाउनलोड करने के बाद, आप गूगल मैप्स ऐप का उपयोग वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप सामान्य रूप से करते हैं। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो या मौजूद नहीं है तो गूगल मैप आपको निर्देश देने के लिए आपके ऑफलाइन मैप का उपयोग करेगा। कुछ जगहों पर एड्रेस फॉर्मेट,,भाषा सपोर्ट और अन्य वजह से मैप को ऑफलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होता है। इसके अलावा, गूगल मैप की मदद से ऑफलाइन आप ड्राइविंग नहीं कर सकते हैं क्योंकि कई रास्तों पर ट्रैफिक या फिर कई ऐसे रूट्स होते हैं जहां आपको गाइडेंस की जरूरत होती है। 

बता दें कि ऑफलाइन मैप आपने डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज पर डिफॉल्ट रूप से डाउनलोड किए जाते हैं, लेकिन एंड्रॉइड उन्हें एसडी कार्ड के बजाय डाउनलोड कर सकते हैं। मैप में सेव रास्ते बदलने के लिए आपको एक बार फिर से मैप डाउनलोड करना होगा। 

IOS में ऑफलाइन उपयोग करने के लिए मैप को ऐसे डाउनलोड करें

  • अपने आईफोन या फिर आईपैड पैड में गूगल मैप ऐप खोलें।
  • इसके बाद सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हैं और इंकॉग्निटो मोड में नहीं हैं।
  • म्यूर विहार फेज-1 जैसी जगह को सर्च करें।
  • सबसे नीचे, जगह का नाम या पता टैप करें, फिर मोर टैप करें।
  • डाउनलोड ऑफलाइन मैप का चयन करें > डाउनलोड करें।

एंड्रॉइड में ऑफलाइन उपयोग करने के लिए मैप को डाउनलोड ऐसे करें

  • अपने एंड्रॉयड फोन या टेबलेट पर,गूगल मैप्स ऐप खोलें।
  • यह सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से जुड़े हैं और गूगल मैप में साइन इन हैं।
  • म्यूर विहार फेज 1 जैसी जगह को सर्च करें।
  • सबसे नीचे, जगह के नाम या पते पर टैप करें और फिर डाउनलोड करें।
  • यदि आप किसी रेस्तरां जैसी जगह की तलाश करते हैं, तो मोर टैप करें >डाउनलोड ऑफलाइन मैप और फिर डाउनलोड।