लाइव टीवी

Huawei ने लॉन्च किया पहला 5G टैबलेट Honor V6, जानें खासियतें

Updated May 20, 2020 | 10:45 IST

हुवावे  (Huawei) ने Honor V6 टैबलेट लॉन्च किया है। जिसमें 5G सपोर्ट के साथ कई खूबियां है। यह कई कलर में पेश किया गया है।

Loading ...
5G टैबलेट Honor V6 लॉन्च, (प्रतीकात्मक तस्वीर-Pixabay)
मुख्य बातें
  • Huawei ने 5जी सपोर्ट वाला Honor V6 टैबलेट लॉन्च किया है
  • इसका डिस्प्ले 10.4 इंच है और इसमें 7250mAh की बैटरी है
  • टैबलेट में 84 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेसियो है, मैजिक पेंसिल है

कोरोना वायरस प्रकोप से उबर कर चीन की अर्थव्यवस्था करीब-करीब पटरी पर लौट आई है। क्योंकि चीनी कंपनियों ने काम करना शुरू कर दिया है। हाल ही में हुवावे  (Huawei) ने चीन में ऑनर (Honor) स्मार्ट लाइफ लॉन्च इवेंट के दौरान Honor V6 टैबलेट लॉन्च किया है। यह टैबलेट 5G सपोर्ट के साथ है। इसका डिस्प्ले 10.4 इंच है और इसमें 7250mAh की बैटरी है। टैबलेट में 84 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेसियो है। इस नए टैबलेट में "मैजिक पेंसिल है। जिसमें 4,096 प्रेशर सेंसिटिविटी का स्तर है। कंपनी ने MatePad Pro 5G नवंबर में लॉन्च किया था और दावा किया था कि यह दुनिया में 5G कनेक्टिविटी का पहला टैबलेट है। यह टैबलेट कब बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत क्या है। अभी जानकारी नहीं है। उम्मीद है अगले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है। 

Honor V6 की खासियतें
इस नए टैबलेट Honor V6 में कई बेहतरीन फीचर हैं। जो आपको आकर्षित करेंगी। 2 हजार (2,000x1,200 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.4 इंच का डिस्प्ले और 84 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेसियो है। टैबलेट में 7nm ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 985 SoCहै, जिसमें 6GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 10 बेस्ड मैजिक UI 3.1 पर चलाता है। हालाँकि, टैबलेट में गूगल मोबाइल्स सर्विस नहीं है। इसलिए, यूजर्स को ऐप्स के लिए Huawei के ऐपगैलरी पर निर्भर रहना होगा।

Honor V6 की अन्य खासियतें
इस टैबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का f/1.8 रियर कैमरा है। इसमें 8-मेगापिक्सल f/2.0 का सेल्फी कैमरा है। टैबलेट के साथ, आपको 4,096 स्तर प्रेशर सेंसिटिविटी के साथ "मैजिक पेंसिल" नामक एक स्टाइलस मिलता है। यह ब्लूटूथ कनेक्टेड कीबोर्ड के साथ भी आता है। यह 5G और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। Honor V6 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7250mAh की बैटरी दी गई है। यह टैबलेट ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलर विकल्पों में लॉन्च किया गया है।