लाइव टीवी

Windows 11 के साथ Infinix के नए लैपटॉप्स हुए भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 35,999 रुपये

Updated Dec 08, 2021 | 18:56 IST

Infinix InBook X1 सीरीज को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. इस सीरीज में दो टाइटल्स के साथ तीन मॉडल्स पेश किए गए हैं। इनके नाम InBook X1 और InBook X1 Pro हैं।

Loading ...
Infinix InBook X1 Series, Credit- Infinix
मुख्य बातें
  • Infinix InBook X1 सीरीज को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया
  • Infinix InBook X1 में 1.5W स्टीरियो स्पीकर्स और दो 0.8W tweeters भी दिए गए हैं.
  • इनकी बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से की जाएगी

Infinix InBook X1 सीरीज को भारत में बुधवार को लॉन्च किया गया. इस सीरीज में दो टाइटल्स के साथ तीन मॉडल्स पेश किए गए हैं। इनके नाम  InBook X1 और InBook X1 Pro हैं। Infinix InBook X1 के लिए ग्राहकों को Intel Core i3 और Core i5 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। वहीं, InBook X1 Pro को केवल सिंगल Intel Core i7 प्रोसेसर वेरिएंट में पेश किया गया है। 

Infinix InBook X1 की कीमत Intel Core i3 (8GB+256GB) वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये और Intel Core i5 (8GB+512GB) के लिए 45,999 रुपये रखी गई है। वहीं, Infinix InBook X1 Pro के सिंगल Intel Core i7 (16GB+512GB) वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये रखी गई है। इनकी बिक्री 15 दिसंबर से फ्लिपकार्ट से की जाएगी। 

Infinix InBook X1 के स्पेसिफिकेशन्स 

ये Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें  Intel Core i3-1005G1 और Core i5-1035G1 का ऑप्शन दिया गया है। इसमें Intel UHD ग्राफिक्स भी इंटीग्रेट किया गया है। इस लैपटॉप में हार्डवेयर बेस्ड प्राइवेसी स्विच के साथ HD (720p) वेबकैम भी मौजूद है। 

Infinix InBook X1 में 1.5W स्टीरियो स्पीकर्स और दो 0.8W tweeters भी दिए गए हैं। इसमें दो माइक्रोफोन्स भी हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  एक USB 2.0, दो USB 3.0 पोर्ट्स, दो USB Type-C पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 और एक 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। यहां Bluetooth v5.1 का भी सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटॉप की बैटरी 55Wh की है और इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

Infinix InBook X1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

ये लैपटॉप भी Windows 11 Home पर चलता है और इसमें 300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Intel Core i7-1065G7 प्रोसेसर मौजूद है। इसमें भी InBook X1 जैसा ही कैमरा और स्पीकर्स दिए गए हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 का सपोर्ट मौजूद है। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स InBook X1 जैसे ही हैं।