लाइव टीवी

Samsung के इन शानदार फीचर्स वाले फोन्स पर मिल रही है बड़ी छूट, 22 दिसंबर तक उठाएं फायदा

Updated Dec 09, 2021 | 10:42 IST

Samsung Galaxy S22 सीरीज को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है और ये Galaxy S21 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर मौजूद होगा। Galaxy S22 को लेकर काफी लीक्स भी सामने आ चुके हैं।

Loading ...
Samsung Galaxy S21, Credit- Samsung
मुख्य बातें
  • कंपनी Galaxy S21 और Galaxy S21 Plus पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है
  • श के अलग-अलग ऑफलाइन स्टोर्स पर ये ऑफर 22 दिसंबर तक ही लागू होगा
  • Samsung Galaxy S22 सीरीज को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है

Samsung Galaxy S22 सीरीज को फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है और ये Galaxy S21 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर मौजूद होगा। Galaxy S22 को लेकर काफी लीक्स भी सामने आ चुके हैं। फिलहाल नई सीरीज की लॉन्चिंग में वक्त है और इस बीच कंपनी Galaxy S21 और Galaxy S21 Plus पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रही है।

सैमसंग के 2021 के हाई-एंड फोन्स पहले से ही प्राइस ड्रॉप्स की वजह से सस्ते में उपलब्ध हैं और अब इंस्टैंट कैशबैक के बाद डील और भी अच्छी हो जाएगी। 91मोबाइल्स के मुताबिक देश के अलग-अलग ऑफलाइन स्टोर्स पर ये ऑफर 22 दिसंबर तक ही लागू होगा। 

सैमसंग Galaxy S21 और Galaxy S21+ पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है और इसका फायदा ग्राहक ऑफलाइन स्टोर्स से उठा सकेंगे। Galaxy S21 की बात करें तो इसके 8/128GB वेरिएंट की कीमत कैशबैक के बाद 64,999 रुपये की जगह 59,999 रुपये हो जाएगी। इसी तरह 8/256GB वेरिएंट को ग्राहक 68,999 रुपये की जगह 63,999 रुपये में खरीद सकेंगे। 

वहीं, Galaxy S21+ की बात करें तो इसके 8/128GB वेरिएंट को ग्राहक 76,999 रुपये की जगह 71,999 रुपये में और 8/256GB वेरिएंट को 80,999 रुपये की जगह 75,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

Samsung Galaxy S21, Galaxy S21+ के स्पेसिफिकेशन्स 

Samsung Galaxy S21 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच FHD+ इनफिनिटी-O डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम के साथ Exynos 2100 प्रोसेसर, Android 11 OS बेस्ड OneUI 3.1 कस्टम स्किन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। 

वहीं,  Galaxy S21 Plus की बात करें तो ये 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ इनफिनिटी-O डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले, 12MP प्राइमरी कैमरा, 64MP टेलीफोटो कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10MP फ्रंट कैमरा और 4,800mAh की बैटरी के साथ आता होगा।