लाइव टीवी

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Infinix के ये नए फोन्स हुए लॉन्च, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

Updated May 21, 2022 | 10:34 IST

Infinix Note 12 series को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Loading ...
Photo Credit- Infinix
मुख्य बातें
  • Infinix Note 12 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है
  • Infinix Note 12 Turbo की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये तय की गई है
  • इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से क्रमश: 27 मई और 28 मई से होगी

Infinix Note 12 series को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 और Infinix Note 12 Turbo स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन्स Android बेस्ड X OS 10.6 पर चलते हैं। 

Infinix Note 12 की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये रखी गई है। इसे फोर्स ब्लैक, ब्लू और सनसेट गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, Infinix Note 12 Turbo की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये तय की गई है। इसे ब्लैक, ब्लू और स्नोफॉल कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट से क्रमश: 27 मई और 28 मई से होगी। 

Realme Narzo 50 5G सीरीज के फोन्स यूथ के लिए हैं खास: माधव सेठ

Infinix Note 12 के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 11 बेस्ड X OS 10.6, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। 

44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, कीमत 20,999 रुपये

Infinix Note 12 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 1,000 nits पीक ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 8GB रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर, Android 12 बेस्ड X OS 10.6, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।