लाइव टीवी

Apple का सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Updated Mar 09, 2022 | 11:14 IST

iPhone SE (2022) को 8 मार्च को हुए वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट बजट iPhone मॉडल है। ये साल 2020 में लॉन्च हुए iPhone SE (2020) का अपग्रेड है।

Loading ...
Photo Credit- Apple
मुख्य बातें
  • iPhone SE (2022) में A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है
  • नए फोन में सिक्योरिटी के लिए Touch ID मौजूद है
  • सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 7MP का कैमरा मौजूद है

iPhone SE (2022) को 8 मार्च को हुए वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। ये कंपनी का लेटेस्ट बजट iPhone मॉडल है। ये साल 2020 में लॉन्च हुए iPhone SE (2020)  का अपग्रेड है। इंप्रूवमेंट की बात करें तो नए iPhone में A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है और ये 5G कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। पिछले मॉडल में A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया था और इसमें 4G कनेक्टिविटी ऑफर करता था। हालांकि, नए फोन का डिजाइन पुराने फोन जैसा ही है। 

iPhone SE (2022) की शुरुआती कीमत भारत में बेस 64GB मॉडल के लिए 43,900 रुपये, 128GB के लिए 48,900 रुपये और 256GB वेरिएंट के लिए 58,900 रुपये रखी गई है। इस नए फोन को मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग भारत में इसी शुक्रवार से शुरू की जाएगी। वहीं, इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी। 

रूस-यूक्रेन युद्ध से एप्पल को हर दिन हो सकता है 1.14 अरब डॉलर का नुकसान

iPhone SE (2022) के स्पेसिफिकेशन्स 

ये नया फोन iOS 15 पर चलता है और इसमें 625 nits पीक ब्राइटनेस और 750x1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया गया है। ओवरऑल तरीके से बात करें तो फोन का डिस्प्ले पुराने मॉडल जैसा ही है। कंपनी ने हालांकि, नए फोन के लिए दावा किया है कि इसमें फ्रंट और बैक में सबसे टफ ग्लास दिया गया है। ये नया फोन IP67 सर्टिफाइड है। 

iPhone SE (2022) में A15 Bionic प्रोसेसर दिया गया है जो iPhone 13 series में भी मौजूद है। नए फोन के सिंगल 12MP कैमरा दिया गया है। विजुअल प्रोसेलसिंग के मामले में इसे इंप्रूव किया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 7MP का कैमरा मौजूद है। 

यूक्रेन में हर पल हो रहा धमाका, Netflix ने रूस में बंद की अपनी सर्विस

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट दिया गया है। पिछले मॉडल की तरह नए फोन में भी सिक्योरिटी के लिए Touch ID मौजूद है। इसमें स्टैंडर्ड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 20W वायर्ड चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, ये रिटेल बॉक्स में नहीं मिलेगा।