लाइव टीवी

Happy Janmashtami 2022 Caller Tune: भगवान श्री कृष्ण के भजन को ऐसे बनाएं अपनी कॉलर ट्यून, आसान है तरीका

Updated Aug 19, 2022 | 20:22 IST

Happy Krishna Janmashtami 2022 How To Set Lord Krishna Bhajan As Caller Tune: भारत में आज जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर अगर आप कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं तो इसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। ये सेट करना काफी आसान है।

Loading ...
Photo Credit- iStock
मुख्य बातें
  • 19 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण के नाम की गूंज होगी
  • लोग अपने रिश्तेदारों को शुभकानाएं संदेश भी भेजेंगे
  • यहां आपको कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं

Happy Krishna Janmashtami 2022 How To Set Lord Krishna Bhajan As Caller Tune: देशभर में  नंदलाला के नाम की गूंज है। भारत मेंआज न्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का कार्यक्रम आयोजित भी किया जा रहा है। भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन के पावन अवसर आज भक्त पूजा अर्चना भी कर रहे हैं। इस मौके पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश भी कर रहे हैं। 

आप अगर चाहें तो अपनी कॉलट्यून भी भगवान के भजन वाली सेट कर सकते हैं और जन्माष्टमी के अवसर को खास बना सकते हैं। कॉलरट्यून सेट करने का ऑप्शन आजकल सभी टेलीकॉम कंपनियां फ्री में देती हैं। ऐसे में हम यहां आपको Jio और Airtel में भगवान श्री कृष्ण के भजन वाले कॉलर ट्यून सेट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

Krishna Janmashtami 2022: बिना कुछ डाउनलोड किए इंस्टाग्राम पर ऐसे करें अपनों को विश

Jio में ऐसे सेट करें कॉलर ट्यून: 

  • गूगल प्ले स्टोर से माय जियो ऐप डाउनलोड करें। 
  • इसके बाद माय जियो ऐप ओपन कर आपको JioTunes में जाना है। 
  • इसके बाद आपको सर्च बार में Krishna Bhajan लिखकर सर्च करना है। 
  • फिर रिजल्ट में से किसी भी एक को पहले सुनकर फिर Set as JioTune सेलेक्ट करना है। 
  • फिर SMS के जरिए इसकी जानकारी दे दी जाएगी। 

Happy Krishna Janmashtami 2022: अपने फोन पर ऐसे सेट करें भगवान श्री कृष्ण का वॉलपेपर

Airtel में ऐसे सेट करें कॉलर ट्यून: 

  • एयरटेल में Hello ट्यून्स सेट करने के लिए आपको पहले Wynk Music ऐप डाउनलोड करना होगा। ये एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर आपको मिल जाएगा। 
  • इसके बाद ऐप ओपन करके आपको Hello Tunes आइकन पर टैप करना होगा। ये ऐप के टॉप राइट में मिल जाएगा। 
  • इसके बाद आपको सर्च से Krishna Bhajan को सर्च करना होगा। 
  • इसके बाद पसंदीदा भजन को बतौर कॉलर ट्यून सेट करना होगा। 
  • दोनों ही कंपनियां अपने अनलिमिटेड प्लान्स के साथ इस सर्विस को फ्री में ऑफर करती हैं।