लाइव टीवी

धूम मचा देगा Realme का ये नया 5G स्मार्टफोन, कीमत 15 हजार से कम, लुक-फीचर्स हैं झक्कास!

Updated Aug 18, 2022 | 18:06 IST

Realme ने अपने एक स्मार्टफोन 9i 5G को पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसकी बिक्री 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी।

Loading ...
Photo Credit- Realme
मुख्य बातें
  • ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है
  • इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है

Realme 9i 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें रिफ्लेक्टिव टेक्सचर के साथ विंटेज CD डिजाइन दी गई है। 

कीमत 

Realme 9i 5G की कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई है। ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। इसकी फोन की बिक्री 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी। इसे गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

ये कंपनी लाई है आपके बजट में रंग बदलने वाला फोन, अब भूल जाएं कवर का खर्चा!

Realme 9i 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक पोर्टेट कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही यहां एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 

आ रहा है 5G, क्या आपका मौजूदा फोन हो जाएगा बेकार? क्या आपको लेना होगा नया सिम? जानें सब-कुछ

Realme 9i 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS/AGPS और एकUSB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है।