लाइव टीवी

Lenovo का जबरदस्त फीचर्स वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, कीमत 26 हजार से कम

Updated Jul 06, 2022 | 19:58 IST

Lenovo Tab P11 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए टैबलेट में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है।

Loading ...
Photo Credit- Lenovo
मुख्य बातें
  • इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है
  • फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मौजूद है

Lenovo Tab P11 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए टैबलेट में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और रियर में फोटोग्राफी के लिए 13MP कैमरा भी दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इस टैबलेट की बैटरी 7,700mAh की है। 

Lenovo Tab P11 Plus की ग्लोबल लॉन्चिंग पिछले साल जून में की गई थी। अब भारत में इसे 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे फिलहाल अमेजन से सिंगल स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 

WhatsApp में ऐसे बनाएं क्विक नोट्स, यहां जानें तरीका

Lenovo Tab P11 Plus के स्पेसिफिकेशन्स 

इस टैबलेट में 60Hz रिफ्रेश रेट, 400 nits पीक ब्राइटनेस और 2K (2,000x1,200 पिक्सल) रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये टैब एंड्रॉयड 11 पर चलता है। इसमें 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर  MediaTek Helio G90T प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मौजूद है। लेनोवो के इस नए टैबलेट में फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वॉड स्पीकर सेटअप भी मौजूद है। इसमें Smart Voice DSP के साथ डुअल माइक्रोफोन ऐरे भी है। 

हो जाएं शॉपिंग के लिए रेडी! Amazon की प्राइम डे सेल इस दिन होगी शुरू, 30 हजार से भी ज्यादा प्रोडक्ट होंगे लॉन्च

Lenovo Tab P11 Plus की बैटरी 7,700mAh की है। टैबलेट के साथ यूजर्स को एक चार्जिंग अडाप्टर, एक USB टाइप-सी चार्जिंग केबल और एक सिम इजेक्टर टूल भी मिलेगा।