लाइव टीवी

Motorola के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की भारत में आज पहली सेल, नोट कर लें टाइम

Updated Dec 16, 2021 | 10:37 IST

Motorola के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G51 आज यानी 16 दिसंबर को पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग नवंबर में हुई थी।

Loading ...
Photo Credit- Motorola
मुख्य बातें
  • इसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था
  • Moto G51 को भारत में सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया गया है
  • इसे ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे

Motorola के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Moto G51 आज यानी 16 दिसंबर को पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। वहीं, इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग नवंबर में हुई थी। Moto G51 कंपनी की G सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है। इस फोन में 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा दिया गया है। 

Moto G51 को भारत में सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसे इंडिगो ब्लू और ब्राइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा गया है। इसे ग्राहक आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को SBI क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये तक 10 प्रतिशत तक छूट भी मिलेगी। 

Motorola का सबसे सस्ता 5G फोन हुआ भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा, 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स से है लैस

Moto G51 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) मैक्स विजन डिस्प्ले दिया गया है। Moto G51 5G में 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 Plus प्रोसेसर मौजूद है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 13MP का कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

Moto G51 5G की इंटरनल मेमोरी 64GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, NFC, FM रेडियो, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।