लाइव टीवी

18 हजार से कम में खोज रहे हैं ये एक नया स्मार्टफोन? Moto के इस 5G हैंडसेट पर आ जाएगा दिल!

Updated Aug 11, 2022 | 16:03 IST

Motorola ने भारत में 18 हजार रुपये से कम में एक धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Loading ...
Photo Credit- Moto
मुख्य बातें
  • इसकी बैटरी 5,000mAh की है
  • इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • ये एक 5G फोन है

Moto G62 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की G सीरीज का नया मॉडल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये फोन IP52 रेटेड है। 

कीमत 

Moto G62 की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है। इसे फ्रोस्टेड ब्लू और मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को 19 अगस्त से ग्राहक फ्लिपकार्ट और लीडिंग ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को फोन पर HDFC बैंक कार्ड ऑफर और जियो और Myntra के भी ऑफर्स मिलेंगे। 

इंतजार खत्म! आ गए Samsung के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, जानें इनमें क्या कुछ है खास

Moto G62 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन नियर-स्टॉक एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इनबिल्ट मेमोरी 128GB की है और इसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Best Rakhi Gifts: 1,000 रुपये से कम में खरीदने करने के लिए ये हैं बेस्ट राखी गिफ्ट्स

Moto G62 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 20W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं। इसमें ThinkShield मोबाइल सिक्योरिटी भी मौजूद है। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए फोन IP52 रेटेड है।